Kondagaon : फार्च्यूनर कार में 262 किलो अवैध गांजा छोड़ फरार हुए आराेपित

0
49

कोंडागांव : (Kondagaon) जिले के पुलिस अधीक्षक वाय. अक्षय कुमार (Y. Akshay Kumar) के निर्देशन में लगातार अंर्तराज्यीय गांजा तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है। आज शुक्रवार देर शाम 6 बजे थाना केशकाल के सामने एनएच. 30 पर पुलिस को देखकर 130 पैकेट कुल वजन 262.258 किलोग्राम गांजा काे कार सहित छाेड़कर अंधेरे का फायदा उठाकर आरोपित फरार हाे गये।

केशकाल पुलिस ने बताया कि सूचना प्राप्त हुई थी कि एक सफेद रंग की फार्च्यूनर कार क्रमांक आरजे-50 यूए-0788 में कुछ लोग अवैध मादक पदार्थ गांजा छिपा कर उड़ीसा से रायपुर की केशकाल के रास्ते से जाने वाले है। सूचना पर थाना केशकाल के सामने एनएच. 30 पर नाके बंदी की गई । एक सफेद रंग का फार्च्यूनर पुलिस काे देखकर एक सफेद रंग की फार्च्यूनर कार को छोड़कर कुछ लोग अंधेरे का फायदा उठाकर भाग खड़े हुए।कार की तलाशी लेने पर उसमें छिपाकर रखा हुआ गांजा 130 पैकेट कुल वजन 262.258 किलोग्राम गांजा पुलिस ने बरामद किया है। केशकाल पुलिस ने 262.258 किलोग्राम गांजा बरामद कर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की है । सम्पूर्ण कार्रवाई में केशकाल थाना प्रभारी ज्ञानेन्द्र सिंह चौहान, सउनि निहार रंजन मण्डल, आर. मनोहर निषाद, जितेन्द्र माहला, अरूण यादव, धर्मेन्द्र नेगी, विनोद मरकाम, अनिल कुलदीप का याेगदान रहा।