Kolkata: लगातार बारिश के बावजूद चढ़ा पारा, गर्मी बढ़ी

0
514

कोलकाता:(Kolkata) महानगर कोलकाता समेत राज्य के अन्य हिस्सों में लगातार हो रही बारिश के बावजूद तापमान में गिरावट नहीं देखी जा रही है। मौसम विभाग की ओर से बुधवार को जारी बयान में बताया गया है कि कोलकाता में न्यूनतम तापमान 27.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है जो सामान्य से एक डिग्री ज्यादा है जबकि अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस है।

सुबह तीन बजे तक कोलकाता में 0.5 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है। आज भी आसमान में बादल छाए हुए हैं और दिन भर रुक-रुक कर बारिश होती रहेगी। कोलकाता के अलावा दक्षिण बंगाल के बर्धमान, बीरभूम, पुरुलिया, बांकुड़ा, जंगलमहल, झाड़ग्राम सहित हावड़ा, हुगली, उत्तर और दक्षिण 24 परगना में भी लगातार बारिश हो रही है जो इस पूरे हफ्ते जारी रहने वाली है। उत्तर बंगाल के अलीपुरद्वार, कूचबिहार, जलपाईगुड़ी, दार्जिलिंग और कलिंगपोंग में थी लगातार बारिश का सिलसिला जारी है।