spot_img
HomeKolkataKolkata: रेल दुर्घटना स्थल के लिए रवाना हुईं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी

Kolkata: रेल दुर्घटना स्थल के लिए रवाना हुईं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी

कोलकाता:(Kolkata) पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ओडीशा के बालासोर के पास बहनागा बाजार स्टेशन पर जहां तीन ट्रेनें दुर्घटनाग्रस्त हुई हैं, वहां के लिए रवाना हो गई हैं। शनिवार सुबह हावड़ा के डुमुरजोला स्टेडियम के हेलीपैड से विशेष हेलीकॉप्टर के जरिए मुख्यमंत्री दुर्घटनास्थल के लिए रवाना हुई हैं।

इसके पहले शुक्रवार रात मंत्री मानस भुइयां और तृणमूल की सांसद डोला सेन भी घटनास्थल पर पहुंच गए थे। उन्होंने अस्पताल जाकर घायलों से मुलाकात की और हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है। शनिवार सुबह मुख्यमंत्री दुर्घटना स्थल के लिए रवाना हुई हैं।

रेलवे की तरफ से जारी बयान के मुताबिक सर एम विश्वेश्वरैया हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस, कोरोमंडल एक्सप्रेस और एक मालगाड़ी के एक-दूसरे से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त होने की घटना में अब तक 238 लोगों की जान जा चुकी है, जबकि 650 घायलों को निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। केंद्र सरकार ने मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपये की वित्तीय मदद की घोषणा की है। इसके साथ जो लोग गंभीर रूप से घायल हैं, उन्हें इलाज के लिए दो लाख रुपये और जो कम घायल हैं उन्हें 50 हजार रुपये की वित्तीय मदद दी जाएगी।

दुर्घटना में सबसे अधिक पश्चिम बंगाल, ओडीशा और आंध्र प्रदेश के लोगों की मौत हुई है। हालांकि अभी किस राज्य से कितने लोगों की मौत हुई है, इस बारे में स्थिति स्पष्ट नहीं है।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर