Kokrajhar: श्रीरामपुर में जब्त लाखों रुपये की कोरियन सिगरेट, दो गिरफ्तार

0
176

कोकराझार:(Kokrajhar) प्रदेश के कोने-कोने में नशे के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी है। पुलिस द्वारा आज दी गई जानकारी के अनुसार बीती रात पुलिस ने कोकराझार जिला के श्रीरामपुर में नशा विरोधी अभियान चलाया। पुलिस ने कार्रवाई के दौरान भारी मात्रा में कोरियन सिगरेट जब्त किया है।

कोरियाई सिगरेट को एक ट्रक (आरजे-47जीए-4238) के कंटेनर से जब्त किया गया। जब्त सिगरेट की बाजार में कीमत करीब 30 लाख रुपये आंकी गयी है। घटना के सिलसिले में ट्रक को जब्त कर लिया गया है। पुलिस ने इस संबंध में ट्रक के चालक एवं सह चालक दोनों गिरफ्तार कर लिया है।

गिरफ्तार किए गए ड्राइवरों की पहचान राजस्थान निवासी जगेंद्र जोगी और बबलू योगी के रूप में हुई है। घटना के संबंध में अधिक जानकारी के लिए पुलिस वाहन चालकों से पूछताछ कर रही है।

शिमुलटापु थाना प्रभारी संजय कुमार राय के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम ने बीती रात श्रीरामपुर में राष्ट्रीय राजमार्ग-31 (सी) पर रोजाना के भांति नियमित तलाशी के दौरान एक कंटेनर ट्रक की जब तलाशी ली गई तो कंटेनर में बने गुप्त चेंबर से भारी मात्रा में कोरियाई सिगरेट बरामद किया। ज्ञात हो कि जब्त की गई विदेशी सिगरेट को असम के गुवाहाटी से राजस्थान ले जाया जा रहा था।