spot_img
HomeAgricultureKhunti : व्यावसायिक रूप से मशरूम की खेती कर आत्म निर्भर बनें...

Khunti : व्यावसायिक रूप से मशरूम की खेती कर आत्म निर्भर बनें किसान: मसीह गुड़िया

खूंटी : बैंक ऑफ़ इंडिया आरसेटी खूंटी की ओर से आयोजित मशरूम खेती के दस दिवसीय प्रशिक्षण का समापन सोमवार को हो गया। जिले के विभिन्न प्रखंडों से आये 31 प्रशिक्षुओं को मशरूम की खेती का 10 दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया।

मशरूम की खेती का प्रशिक्षण प्रशिक्षक संजीव कुमार माथुर ने दिया। मशरूम की खेती में ओयस्टर और बटन मशरूम खेती के बारे में विस्तार से बताया गया, जहां कंपोस्ट और स्पान बनाने की प्रक्रिया बताई गई और मशरूम की खेती करने के लिए उचित तापमान के बारे में जानकारी दी गई। व्यावहारिक ज्ञान के लिए मशरूम बैग भी बनाया गया।

उन्हें मशरूम की व्यावसायिक तरीके से खेती करने की प्रक्रिया बताई गई। प्रशिक्षण के अंत में नेशनल एकेडमी ऑफ रूडसेटी से आए पीके सिंह देव और वीरेंद्र कुमार पांडेय द्वारा मूल्यांकन और प्रमाणीकरण किया गया। उन्होंने प्रशिक्षुओं से प्रशिक्षण के बारे में जानकारी ली। संस्थान के वरिष्ठ संकाय सदस्य और कार्यक्रम के पाठ समन्वयक सुशील कुमार ने प्रशिक्षण में व्यवसाय से जुड़े सभी पहलुओं से अवगत कराया, जिसमें एक सफल उद्यमी बनने के गुण, बाजार प्रबंधन, समस्या समाधान, बैंकिंग, कौशल विकास आदि से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया।

मौके पर प्रशिक्षणतों को केसीसी योजना के तहत मशरूम की खेती के लिए ऋण आवेदन भराया गया, ताकि उन्हें व्यवसाय शुरू करने में कोई दिक्कत ना हो। समापन समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर खूंटी जिला परिषद अध्यक्ष मसीह गुड़िया और उपाध्यक्ष मंजू देवी उपस्थित थे। मुख्य अतिथि ने प्रशिक्षकों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण में प्रशिक्षण में मिली जानकारी का सदुपयोग करें और जिले के विकास में योगदान दें।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर