Khunti : अधिवक्ता वाद को उलझाएं नहीं, बल्कि सुलझाएं: मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी

0
96

खूंटी : डालसा के सभागार में मंगलवार को नये अधिवक्ताओं के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर सह विशेष मध्यस्थता जागरुकता अभियान का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण शिविर का मुख्य उद्देश्य खूंटी जिला अधिवक्ता संघ में नये नामांकित जूनियर अधिवक्ताओं को कानून में आए परिवर्तन के बारे में अवगत कराना एवं उसका सही तरीके से प्रयोग कराना है, ताकि लोगों को त्वरित गति से न्याय मिल सके।

प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सत्यपाल ने कानून के सही प्रयोग विषय पर विस्तार से प्रकाश डाला और कहा कि सभी अधिवक्ताओं को सर्वाेच्च न्यायालय के निर्णयों को पढ़ने की आदत डालनी चाहिए और उसी के अनुसार केस में अपना पक्ष रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि अधिवक्ता वाद को उलझाएं नहीं, बल्कि सुलझाएं। डालसा सचिव मनोरंजन कुमार ने कहा कि अधिवक्ताओं को कानूनी दांवपेंच एवं बाधा से ऊपर उठकर न्याय के लिए प्रयासरत होना चाहिए। क्योंकि, न्याय पाना हर वादकारी का हक है। उन्होंने मध्यस्थता के महत्व को बताते हुए कहा कि सभी वादकारियों को एक बार सुलह का प्रयास जरूर करना चाहिए।

प्रशिक्षण कार्यक्रम में डालसा के सभी एलएडीसी और लगभग 10 प्रशिक्षु अधिवक्ता उपस्थित थे।