Wednesday, November 29, 2023
HomeCalamitiesKathmandu : नेपाल के भूकम्प पीड़ितों के लिए भारत ने राहत सामग्री...

Kathmandu : नेपाल के भूकम्प पीड़ितों के लिए भारत ने राहत सामग्री की चौथी खेप भेजी

काठमांडू : नेपाल के जाजरकोट और रूकुम पश्चिम जिले के भूकम्प पीड़ितों के लिए आवश्यक चिकित्सा आपूर्ति के साथ चौथे खेप की भूकंप राहत सामग्री भारत से नेपाल पहुंच गई है। ये राहत सामग्री आज मंगलवार को भारतीय दूतावास की ओर से नेपाल सरकार को सौंपी गई।

काठमांडू स्थित भारतीय दूतावास के मुताबिक, भारत ने नेपाल मेडिकल एसोसिएशन की मांग के मुताबिक ये राहत सामग्री मुहैया कराई है। इन राहत वस्तुओं में आवश्यक दवाएं और उपकरण शामिल हैं। बीते 03 नवम्बर को जाजरकोट और उसके आसपास आए भूकंप से प्रभावित परिवारों को भारत सरकार के तरफ से अब तक 34 टन से अधिक आपातकालीन राहत सामग्री प्रदान की जा चुकी है।

भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भूकम्प के तुरंत बाद ही नेपाल के भूकम्प पीड़ित लोगों के लिए हर आवश्यक सहयोग प्रदान करने की प्रतिबद्धता व्यक्त की थी। दूतावास की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि भारत सरकार की पड़ोसी प्रथम नीति और प्रधानमंत्री मोदी की नेपाल को सहयोग देने की प्रतिबद्धता की पुष्टि जाजरकोट भूकंप में भारत द्वारा प्रदान की गई मानवीय सहायता से हुई है।

इससे जुडी खबरें

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर