काठमांडू:(Kathmandu) नेपाल की केंद्रीय राजनीति (Central Politics) में जारी उथल-पुथल के बीच प्रधानमंत्री पुष्पकमल दाहाल प्रचंड अलग-थलग पड़ते जा रहे हैं। अब उप प्रधानमंत्री एवं गृहमंत्री रवि लामिछाने की राष्ट्रीय स्वतंत्र पार्टी ने भी उनसे किनारा कर लिया है।
राष्ट्रीय स्वतंत्र पार्टी प्रचंड सरकार में शामिल तीसरी बड़ी पार्टी है। इस पार्टी के सरकार में शामिल चारों मंत्रियों ने आज सुबह अपने पद से इस्तीफा दे दिया। चारों ने सुबह प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद यह घोषणा की।प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद रवि लामिछाने ने कहा कि बदली हुई परिस्थिति के बीच हमने सरकार छोड़ने का फैसला किया है। उन्होंने साफ किया है कि नए गठबंधन में शामिल होने के लिए उनके पास कोई प्रस्ताव नहीं आया है।