Kathmandu : नेपाल में 100 किलो सोना तस्करी मामले में बेल्जियम का नागरिक गिरफ्तार

0
415
Kathmandu: Belgian citizen arrested in 100 kg gold smuggling case in Nepal

काठमांडू: (Kathmandu) नेपाल में 100 किलो सोना तस्करी मामले में बेल्जियम के एक नागरिक को गिरफ्तार किया गया है। रविवार को राजस्व जांच विभाग की टीम ने बेल्जियम का नागरिक होने का दावा करने वाले चिरिंग को गिरफ्तार किया है।

विभाग के मुताबिक चिरिंग के पास से बेल्जियम का पासपोर्ट बरामद हुआ है। वह हांगकांग से नेपाल तक सोने की तस्करी करने वाले समूह का सदस्य था। 100 किलो सोना तस्करी मामले में अब तक 18 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। हांगकांग से ब्रेक शू में छिपाकर 18 जुलाई को नेपाल के त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर तस्करी करके सोना लाया गया था, जिसे राजस्व जांच विभाग ने 19 जुलाई को जब्त किया था।सोना तस्करी मामले ने नेपाल की राजनीति को भी हिला कर रख दिया है। विपक्षी सीपीएन (यूएमएल) ने उच्च स्तरीय जांच समिति की मांग करते हुए संसद सत्र नहीं चलने दिया। यूएमएल ने गृह मंत्री और वित्त मंत्री के इस्तीफे की मांग की है।