Kanpur : कानपुर साइबर सेल ने ठगों से वापस कराए 154744 रूपए

0
99

कानपुर : पुलिस आयुक्त कानपुर अखिल कुमार के निर्देश पर साइबर सेल ने रविवार को साइबर अपराधियों के शिकार हुए तीन लोगों को उनका ठगा हुआ धन वापस करने में कामयाबी पायी। वापस कराई गई कुल धनराशि 154744 रूपए है।

पुलिस उपायुक्त दक्षिण रविन्द्र कुमार ने बताया कि बर्रा निवासी अनुज फ्रॉड हो जाने के बाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराने के बाद 95900 रूपए साइबर सेल ने मामले की जांच करते हुए रविवार को वापस कराने में कामयाबी पाई है।

इसी तरह नगर के नौबस्ता निवासी मनोज कुमार अमेजन के माध्यम से ठगी के शिकार हो गए। जिसके बाद साइबर सेल में इसकी शिकायत किया। मामले की जांच करते हुए साइबर सेल ने रविवार को पीड़ित की 48844 रूपए वापस कराने में कामयाबी पा गई।

कानपुर नगर के गोविंद नगर निवासी आशीष रावत के बैंक खाते से साइबर अपराधियों ने 20 हजार रूपए साइबर सेल ने वापस कराने में कामयाबी पायी। इस तरह कुल 154744 रुपये साइबर सेल के कर्मचारियों ने साइबर ठगों से वापस कराने में कामयाबी पाई है।