Kanpur : यूको बैंक के कर्मचारियों के खिलाफ दर्ज हुआ लाखों की धोखाधड़ी का मुकदमा

0
141

कानपुर : पनकी थाने में यूको बैंक शाखा गंगागंज के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के खिलाफ एक किसान से लाखों की धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया। यह मुकदमा शनिवार को पुलिस आयुक्त कानपुर बीपी जोगदंड के निर्देश पर दर्ज किया गया।

प्रभारी निरीक्षक पनकी रतनेश सिंह ने बताया कि कानपुर नगर के सचेंडी थाना क्षेत्र के भौती प्रतापपुर निवासी भगवानदास अवस्थी पुत्र स्वर्गीय राजाराम अवस्थी ने शनिवार को तहरीर दिया। तहरीर में आरोप लगाया है कि उसने अपनी एक जमीन 35 लाख रुपए में बेचा था। उस पैसे को यूको बैंक शाखा गंगागंज में अपने खाते में जमा करने के लिए गया था और पैसा जमा किया गया। जहां बैंक के कर्मचारी शशांक दीक्षित, अनिल कुमार शुक्ला, पीयूष पांडेय तथा कैशियर ने मुझसे पैसा का दूना ब्याज देने के लिए एफडी कराने को कहा और मुझसे कुछ सादे कागजों पर हस्ताक्षर करा लिया। उसके बाद मै घर चला गया। अभी हाल ही में पता चला कि बैंक कुछ खाताधारकों के साथ धोखाधड़ी हुई है। यह जानकारी मिलते ही भगवानदास अपने नातियों के साथ 18 जुलाई को यूको बैंक पैसे का पता करने पहुंचा तो यह जानकारी हुई कि खाते से पैसा निकाल लिया गया है। यह जानकारी होते ही वहां मौजूद एक कर्मचारी जिसे मै पहचानता था, वह वहां भाग निकला। जिससे मुझे विश्वास हो गया कि मेरे साथ बैंक के कर्मचारियों ने धोखाधड़ी किया है। इसके बाद वह मामले की शिकायत पुलिस आयुक्त से 21 जुलाई को किया और शिकायती पत्र दिया।

इस संबंध में पुलिस अधिकारियों के आदेश पर आज इस संबंध में विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई है।