spot_img
Homecrime newsKanpur : साइबर अपराधियों के बदले हथकंडे, सावधान रहे कानपुर वाले: अखिल...

Kanpur : साइबर अपराधियों के बदले हथकंडे, सावधान रहे कानपुर वाले: अखिल कुमार

कानपुर : पुलिस आयुक्त कानपुर नगर अखिल कुमार ने बुधवार को लोगों से अपील किया है कि साइबर अपराधियों ने अपराध करने का प्रतिदिन नया—नया तरीका अपना रहे हैं। लोगों से अपील है कि यदि आप के पास अजनबी काल आती है तो पहले उसकी जांच करें उसके बाद आगे कदम उठाएं। काल करने वाले अपने आप को पुलिस विभाग का कर्मचारी एवं अधिकारी बता रहे हैं।

उन्होंने अपील किया है कि यदि आप के पास कॉल करके कोई कहे हैलो आपका बच्चा अपराध करते पकड़ा गया है तो पहले उस काल की जांच करें उसके बाद ही अगला कदम आगे बढ़ाएं। साइबर अपराधी बच्चों के नाम पर माँ एवं पिता को शिकार बनाने का यह नया हथकंडा बदल चुके हैंं।

हाईटेक होती जा रही टेक्नोलॉजी के युग में अपराध का तरीका भी हाईटेक हो चला है। साइबर ठगों द्वारा क्राइम करने के रोज नए—नए हथकंडे अपनाए जाते हैं। ऐसे में साइबर अपराधियों द्वारा ठगी करने का एक नया तरीका इस्तेमाल किया जा रहा है। बच्चों के मॉं—बाप के पास फोन करके खुद को पुलिस कर्मी बताते है उन्हें धमकी देते हैं कि उनका बेटा किसी आपराधिक घटना में फंस गया है, इसके बाद उनको बचाने के लिए आप से पैसे भेजने होंगे, ऐसी स्थित में परिजन घबरा जातें है।

लोगों से अपील है कि किसी अंजान नम्बर से आई फोन काल को हमेशा वेरीफाई करें, आप साइबर अपराधियों के रडार पर हो सकते हैं। किसी किसी को ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करने से पहले वेरीफाई करें और खाते से पैसे ट्रांसफर न करें। साइबर अपराध होने पर तत्काल पुलिस से सम्पर्क करें। सावधान रहे और जागरूक रहे तथा खुद सुरक्षित रहे और दूसरों को भी सुरक्षित करें।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर