spot_img
HomelatestNew Delhi : केंद्र सरकार ने पूजा खेडकर को तत्काल प्रभाव से...

New Delhi : केंद्र सरकार ने पूजा खेडकर को तत्काल प्रभाव से भारतीय प्रशासनिक सेवा से बर्खास्त किया

नई दिल्ली : केंद्र सरकार ने पूर्व प्रशिक्षु अधिकारी पूजा खेडकर को भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) से बर्खास्त कर दिया।

कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग के अधिकारियों ने बताया कि 6 सितंबर के आदेश के तहत, केंद्र सरकार ने आईएएस (प्रोबेशन) नियम, 1954 के नियम 12 के तहत पूजा मनोरमा दिलीप खेडकर, आईएएस प्रोबेशनर (एमएच: 2023) को भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) से तत्काल प्रभाव से बर्खास्त कर दिया गया है।

उल्लेखनीय है कि फर्जी पहचान बताकर सिविल सेवा परीक्षा में निर्धारित सीमा से अधिक बार प्रयास करने के आरोप सामने आने के बाद संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने 31 जुलाई को सीएसई-2022 के लिए खेडकर की उम्मीदवारी को अनंतिम उम्मीदवारी को रद्द कर दिया था। जांच में पता चला कि उसने अपना नाम, अपने पिता और माता का नाम, अपनी तस्वीर व हस्ताक्षर, अपनी ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर और पता बदलकर अपनी पहचान बदलकर परीक्षा नियमों के तहत स्वीकार्य सीमा से अधिक प्रयास किए।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर