9.4 C
London
Sunday, June 4, 2023
Homecrime newsJhansi : नहर में उतराता मिला युवक का शव, मैसेज कर बताया...

Jhansi : नहर में उतराता मिला युवक का शव, मैसेज कर बताया कि कर्जदारों से हूं परेशान

झांसी : सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के ग्राम भोजला में नहर में गुरुवार की सुबह एक युवक का शव उतरता हुआ मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। युवक ने अपने मोबाइल से किसी को मैसेज किया था कि उसके घर पर तकादा करने वाले बैठे हैं। वह कर्ज नहीं चुका पा रहा है।

जानकारी के अनुसार ग्राम भोजला निवासी नीलू यादव बुधवार की दोपहर अपने घर से गायब हो गया था। परिजनों ने उसकी काफी तलाश की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला। देर रात परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। इस पुलिस ने उसकी तलाश शुरू कर दी।

सीपरी बाजार थाना प्रभारी निरीक्षक संजय शुक्ला ने बताया की आज सुबह सूचना मिली की एक शव ग्राम भोजला में नहर में पड़ा हुआ है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को नहर से बाहर निकाला। उसकी शिनाख्त नीलू यादव निवासी भोजला के रूप में हुई। साथ ही पुलिस को वहां से मृतक की बाइक, मोबाइल आदि भी बरामद हुआ। पुलिस के अनुसार नीलू ने अपने मोबाइल से किसी को एसएमएस से जानकारी भी दी कि वह काफी परेशान है उसके घर तकादा करने वाले बैठे हैं।

पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला प्रतीत हो रहा है। फिर भी पुलिस जांच कर रही है। इधर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया।

इससे जुडी खबरें

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर