बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात, कई कंपनी रखी हैं रिजर्व में
सर्विलांस के लिए आधुनिक कैमरे और साउंड सिस्टम भी लगाया
झज्जर : किसानों के 13 फरवरी के दिल्ली कूच के आह्वान को ध्यान में रखते हुए दिल्ली व हरियाणा पुलिस पूरी तरह से अलर्ट मोड में है। दोनों सूबों को जोडऩे वाले बहादुरगढ़ के साथ लगते टीकरी बॉर्डर पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए जा रहे है। ऐहतियातन तौर पर लोहे व सीमेंट के भारी भरकम बैरिकेड्स, कंटीली तारें व कंटेनर लगाए गए हैं। पांच लेयर की सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं। इसके अलावा सर्विलांस के लिए आधुनिक कैमरे और साउंड सिस्टम भी लगाए गए हैं। पुलिस दिल्ली में किसानों के प्रवेश को रोकने के लिए हर संभव कदम उठा रही है।
एमएसपी की गारंटी और स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशें लागू करने जैसी मांगों को लेकर किसानों के 13 फरवरी से दिल्ली चलो के आहवान का हालांकि झज्जर जिले में कोई असर नजर नहीं आ रहा। आंदाेलनकारियों को दिल्ली जाने से रोकने के लिए हरियाणा व दिल्ली पुलिस सक्रिय हो गई है। टीकरी बॉर्डर पर हरियाणा और दिल्ली की साइड में भारी भरकम कंटेनर और बैरिकेड लगा दिए गए हैं। किसानों के दिल्ली आने की आहट से कामगारों में मिली-जुली प्रतिक्रिया देखने को मिली है। टीकरी बॉर्डर और बहादुरगढ़ के आधुनिक औद्योगिक क्षेत्र में काम करने वाले श्रमिकों का कहना है कि किसानों की मांग तो जायज है, लेकिन रास्ते रुकने से उनका काम प्रभावित हो जाएगा।
दिल्ली पुलिस ने किसानों के संभावित आगमन को देखते हुए बॉर्डर पर बड़े बड़े साउंड सिस्टम और आधुनिक सीसीटीवी कैमरे भी लगा दिए हैं। सडक़ के दोनों तरफ सीमेंट कंक्रीट के अलग अलग साइज के बड़े-बड़े बैरिकेड रखे गए हैं। सडक़ पर बैरिकेड रखने के लिए क्रेन भी मौजूद हैं। दिल्ली पुलिस के सैंकड़ों जवान रिजर्व रखे गए हैं, ताकि किसी भी आपातकालीन स्थिति में तुरंत बॉर्डर पर जवानों को तैनात किया जा सके। कुल मिलाकर हालात वहीं पुराने किसान आंदोलन के दिनों की याद ताजा करा रहे हैं।