spot_img
HomeJammu & KashmirJammu: रियासी आतंकवादी हमले में जयपुर के एक ही परिवार के चार...

Jammu: रियासी आतंकवादी हमले में जयपुर के एक ही परिवार के चार सदस्यों की हुई मौत

जम्मू : (Jammu) रियासी जिले में तीर्थयात्रियों को ले जा रही बस पर हुए घातक आतंकी हमले में जयपुर जिले के एक ही परिवार के चार सदस्य मारे गए हैं जिनमें एक दो वर्षीय बालक भी शामिल है।

रविवार शाम करीब 6.10 बजे रियासी जिले में तीर्थयात्रियों को ले जा रही बस पर आतंकवादियों ने गोलीबारी की, जिसमें नौ लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए। शिव खोड़ी मंदिर से कटरा जा रही 53 सीटों वाली बस गोलीबारी की बौछार के बाद सड़क से फिसल गई और पोनी क्षेत्र के तेरयाथ गांव के पास गहरी खाई में गिर गई।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि राजेंद्र सैनी (42), उनकी पत्नी ममता सैनी (40), उनकी रिश्तेदार पूजा सैनी (30) और उनका दो वर्षीय बेटा टीटू इस घटना में मारे गए। पुलिस अधिकारी ने बताया कि पूजा का पति पवन (32) घायल हो गया है।
पुलिस के अनुसार राजेंद्र सैनी और उनकी पत्नी ममता चौमू कस्बे के पंच्यावाली धाणी क्षेत्र के निवासी थे जबकि ममता जयपुर के मुरलीपुरा थाना क्षेत्र के अजमेर की धाणी की निवासी थी। राजेंद्र चौमू में कपड़े की दुकान चलाता था और पवन की अजमेरा की धाणी में ई-मित्र की दुकान है।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर