जयपुर : शिप्रापथ थाना इलाके में एक युवती को लेकर दो युवकों में झगड़ा हो गया। झगड़े के बाद एक बॉयफ्रेंड ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर युवक को अगवा कर लिया और फिर उससे मारपीट कर नकदी व मोबाइल लूट लिया। आरोपित युवक को सड़क किनारे पटककर फरार हो गए। पीड़ित की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है।
थानाधिकारी अमित शर्मा ने बताया कि नीमकाथाना निवासी 19 वर्षीय स्टूडेंट ने मामला दर्ज करवाया कि पिछले कुछ दिनों के लिए 200 फीट बाईपास पर अपने भाई के पास रहने आया था। 24 जून की रात करीब 8.30 बजे गर्लफ्रेंड के मोबाइल से मिलने के लिए मैसेज आया। मैसेज में दिए एड्रेस पर त्रिवेणी चौराहे पर स्विफ्ट कार लेकर पहुंच गया। कार से उतरने के बाद बोलेरो गाड़ी पास आकर रुकी। उसमें गर्लफ्रेंड के साथ उसका पुराना दोस्त हितेश चौधरी अपने 4-5 साथियों के साथ बैठा था। बोलेरो से उतरकर आरोपित हितेश चौधरी झगड़ा करने लगा। हितेश और उसके दोस्तों ने मारपीट की। पीड़ित को बोलेरो गाड़ी में बैठा लिया। दो लड़कों ने पिस्तौल के दम पर धमकाया- चिल्लाया तो जान से मार देंगे। तुझे अलवर ले जाकर ही मारेंगे। बोलेरो के पीछे-पीछे पीड़ित की गाड़ी दो बदमाश चलाकर लाने लगे। चलती गाड़ी में आरोपितों ने पीड़ित युवक के साथ मारपीट की। उसकी जेब में रखा मोबाइल और ढाई हजार रुपये निकाल लिए। आमेर कुंडा के पास पुलिस को देखकर गाड़ी से उसे नीचे रोड किनारे पटक दिया। धमकाया- भाग जा वरना गोली मार देंगे। आगे से दोबारा गर्लफ्रेंड से बात की तो जान से मार देंगे। स्विफ्ट कार में भी किडनैपर्स ने तोड़फोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया।