ग्रामीण परिवेश के होनहार खिलाड़ियों के लिए मील का पत्थर साबित हो रही योजना
होनहार खिलाड़ियों की बढ़ेगी प्रतिभा, राष्ट्रीय खेलों में बढ़ाएंगे उत्तराखंड का मान
चयन ट्रायल्स की तिथियों की हुई घोषणा, खिलाड़ी ऐसे कर सकेंगे आवेदन
देहरादून : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की उदीयमान योजना से खेल जगत में उत्तराखंड का भी धमक बढ़ेगा। योजना के तहत जहां खिलाड़ियों की प्रतिभा बढ़ेगी वहीं राष्ट्रीय खेलों में खिलाड़ी उत्तराखंड का मान बढ़ाएंगे। ग्रामीण परिवेश के होनहार खिलाडियों के लिए मुख्यमंत्री उदीयमान उन्नयन योजना मील का पत्थर साबित हो रही है। उदीयमान योजना अगस्त 2021 से शुरू की गई थी।
खिलाड़ियों के हितों के प्रति राज्य सरकार सतत प्रयत्नशील है। राज्य सरकार की ओर से खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए शुरू की गई मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना के लिए चयन ट्रायल की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। चयन ट्रायल के लिए अलग-अलग स्तर पर चयन समिति का गठन किया गया है।
1500 रुपये प्रतिमाह मिलेगी छात्रवृत्ति
खेल मंत्री रेखा आर्या ने बताया कि मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना के अंतर्गत राज्य के आठ वर्ष से 14 वर्ष तक के उदीयमान खिलाड़ियों को प्रति जनपद 150-150 बालक-बालिकाओं को 1500 रुपये प्रतिमाह की दर से छात्रवृत्ति दिए जाने का प्रविधान है। इसके अंतर्गत राज्य के कुल 3900 चयनित खिलाड़ियों को प्रतिमाह 58.50 लाख की छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी।
पांच जुलाई से प्रारंभ होगी चयन प्रक्रिया
खेल मंत्री ने बताया कि न्याय पंचायत या नगर निगम, नगर पालिका वार्ड समूह स्तरीय चयन प्रक्रिया पांच जुलाई से प्रारंभ होगी। विकास खंड, नगर निगम, नगर पालिका स्तरीय चयन प्रक्रिया 12 जुलाई से तो जनपद स्तरीय चयन प्रक्रिया 19 जुलाई से प्रारंभ होगी। अंतिम चयन सूचियों का जनपद स्तर पर प्रकाशन 22 जुलाई से प्रारंभ होगा। साथ ही प्रत्येक आयुवर्ग के चयनित बालक-बालिका का सम्मान एवं छात्रवृत्ति, चेक वितरण भी किया जाएगा, जो 29 जुलाई को संपन्न होगा।
उप चुनाव की वजह से हरिद्वार और चमोली जनपद में आचार संहिता हटने के बाद होगा चयन ट्रायल
उन्होंने कहा कि चयन ट्रायल में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी संबंधित जिला क्रीड़ा कार्यालय, जिला युवा कल्याण विभाग कार्यालय, जिला शिक्षा विभाग कार्यालय से फार्म प्राप्त कर सकते हैं। वहीं हरिद्वार और चमोली जनपद में उप चुनाव के मद्देनजर आदर्श आचार संहिता लगी है। ऐसे में आचार संहिता हटने के उपरांत शेष दोनों जनपदों में अलग से तिथि प्रकाशित की जाएगी।