
जयपुर : राजस्थान के कारागार मंत्री टीकाराम जूली ने बुधवार को विधानसभा में कहा कि प्रदेश की नौ विभिन्न जेलों में सुरक्षा व्यवस्था को और पुख्ता बनाने के लिए मोबाइल जैमर प्रणाली को उन्नत किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार के समय इन जेलों में 64 जैमर लगाए गए थे लेकिन ये जैमर 3जी प्रणाली के थे। अब इन्हें उन्नत कराकर नई तकनीक के जैमर लगाए जा रहे हैं।
कारागार मंत्री प्रश्नकाल के दौरान सदस्य द्वारा इस संबंध में पूछे गए पूरक प्रश्नों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने बताया कि प्रदेश में जो कारागार रिहायशी क्षेत्र में आ गए हैं, उन्हें स्थानांतरित करने की योजना भी बनाई जा रही है।
उन्होंने बताया कि 2020 में अजमेर की उच्च सुरक्षा वाली जेल में 10 मोबाइल बरामद हुए थे। इन प्रकरणों में दोषी कर्मियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी की गई है।
जूली ने बताया कि जेलों में आपत्तिजनक सामग्री मिलने की घटनाओं को रोकने के लिए जिला प्रशासन, पुलिस एवं जेल प्रशासन द्वारा समय-समय पर संयुक्त रूप से तलाशी ली जा रही है।
उन्होंने बताया कि कार्मिकों की मिलीभगत पाये जाने पर उनके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाती है। साथ ही जिन बंदियों के पास से निषिद्ध सामग्री बरामद होती है, उनके विरूद्ध प्राथमिकी भी दर्ज करायी जाती है।