
नयी दिल्ली : दिल्ली सरकार ने भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) और शहर के पुलिस प्रमुख को पत्र लिखकर जानकारी दी है कि अभिभावक स्कूलों में प्रवेश के लिए एक ही बच्चे का अलग-अलग आधार नंबर से कई बार फर्जी आवेदन कर रहे हैं। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।
शिक्षा निदेशालय (डीओई) ने दिल्ली के निजी स्कूलों में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) की श्रेणी में प्रवेश के लिए आवेदन में ‘दोहराव को रोकने’ के लिए छात्र के आधार विवरण को देना अनिवार्य कर दिया है।
अधिकारियों ने बताया कि अबतक 108 फर्जी आवेदन मिले हैं।
शिक्षा निदेशालय के मुताबिक, अभिभावकों ने वंचित वर्ग और दिव्यांग श्रेणी में प्रवेश की संभावना बढ़ाने के लिए एक ही बच्चे के कई बार ऑनलाइन आवेदन जमा किए हैं।
गौरतलब है कि दिल्ली के निजी स्कूलों में ईडब्ल्यूएस और वंचित वर्ग श्रेणी में प्रवेश के लिए करीब 42 हजार बच्चों की पहली सूची मंगलवार को जारी की।