Islamabad : पाकिस्तान में सड़क हादसे में सात की मौत, 17 घायल

0
28

इस्लामाबाद : (Islamabad) पाकिस्तान में लासबेला ज़िले के उथल इलाके (Uthal area of ​​Lasbela district in Pakistan) में एक बस और ट्रक के बीच हुई आमने-सामने की टक्कर में कम से कम सात लोगों की मौत हो गई जबकि 17 अन्य घायल हो गए।

पुलिस अधिकारियों ने आज यहां बताया कि गुरुवार रात को यह दुर्घटना उथल के ज़ीरो-पॉइंट इलाके (Zero-Point area of ​​Uthal) में उस समय हुई जब पत्थरों से लदे एक ट्रक ने पंजगुर से कराची जा रही एक बस को टक्कर मार दी। पांच यात्रियों की मौके पर मौत हो गई और दो अन्य ने अस्पताल में दम तोड़ा।

स्थानीय चिकित्सा एवं पुलिस बल ने घटनास्थल पर पहुंच कर राहत और बचाव कार्य शुरू किया। सभी घायलाें काे उथल के ज़िला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अधिकारियों ने पुष्टि की कि 17 घायलों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। मृतकों में से चार की पहचान- अज़ीमा बीबी, ज़ेबा आबिद, मोला बख्श और 15 वर्षीय सबीरा के रूप में हुई है। मारे गए तीन अन्य लोगों की पहचान नहीं हो सकी है।