9.4 C
London
Sunday, June 4, 2023
Homekhelचेन्नई सुपर किंग्स ने फिनाले में बनायी अपनी जगह

चेन्नई सुपर किंग्स ने फिनाले में बनायी अपनी जगह

आयपीएल (IPL2023): इंडियन प्रीमियर लीग(IPL) 2023 के सेमि फिनाले में पहुंची हुई टीम गुजरात टाइटंस, चेन्नई सुपरकिंग्स, लखनऊ सुपरजायंट्स और मुंबई इंडियंस जान की बाजी लगाकर जित की ओर जाने की कोशिश में लगे हुए हैं। इसमें से मंगलवार 23 मई को एम.ए. चिदंबरम स्टेडियम चेपॉक में खेला हुआ मैच सी.एस.के और गुजरात टाइटन्स के बिच हुआ। चेन्नई सुपर किंग्स ने अपनी पूरी कोशिश कर के इस जीत को अपने नाम कर लिया। चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस को 15 रन से हराकर 10वीं बार आईपीएल के फाइनल में प्रवेश किया। धोनी की अगुआई में टीम अब पांचवीं बार चैंपियन बनने के लिए 28 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में उतरेगी।

वहीं इस हार के बाद गुजरात की टीम के पास फाइनल में पहुंचने का एक और मौका है। गुजरात 26 मई को अहमदाबाद में क्वालीफायर-2 खेलेगा। वहां उसका सामना मुंबई इंडियंस या लखनऊ सुपर जायंट्स से होगा। बुधवार 24 मई को मुंबई और लखनऊ के बीच एलिमिनेटर मैच खेला जाएगा। इस मैच की विजेता टीम क्वालीफायर-2 में जाएगी।
सीएसके ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 172 रन बनाए। सीएसके की ओर से ऋतुराज गायकवाड़ ने सबसे ज्यादा 60 रन की पारी खेली। डेवोन कॉनवे ने 40 रन का योगदान दिया। दोनों ने पहले विकेट के लिए 87 रन की पार्टनरशिप की। रवींद्र जडेजा ने 16 गेंदों में 22 रन बनाए। अजिंक्य रहाणे और अंबाती रायडू ने 17-17 रन बनाए। चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और शिवम दुबे ने एक-एक रन बनाए। गुजरात के लिए मोहम्मद शमी और मोहित शर्मा ने दो-दो विकेट लिए। दर्शन नालकंडे, नूर अहमद और राशिद खान को एक-एक सफलता मिली।

चेन्नई सुपर किंग्स ने फिनाले में अपनी जगह बना दी है। अब देखना यह है की इस साल 2023 आयपीएल की ट्रॉफी कौन सी टिम के हाथ लगती हैं।

इससे जुडी खबरें

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर