spot_img
Homeigr newsदिल में उजले कागज पर

दिल में उजले कागज पर

राही मासूम रजा

दिल में उजले कागज पर हम कैसा गीत लिखें
बोलो तुम को गैर लिखें या अपना मीत लिखें

नीले अम्बर की अंगनाई में तारों के फूल
मेरे प्यासे होंठों पर हैं अंगारों के फूल
इन फूलों को आख़िर अपनी हार या जीत लिखें

कोई पुराना सपना दे दो और कुछ मीठे बोल
लेकर हम निकले हैं अपनी आंखों के कश-कोल
हम बंजारे प्रीत के मारे क्या संगीत लिखें

शाम खड़ी है एक चमेली के प्याले में शबनम
जमुना जी की उंगली पकड़े खेल रहा है मधुबन
ऐसे में गंगा जल से राधा की प्रीत लिखें

कवि परिचय :

‘आधा गांव’ जैसा कालजयी उपन्यास लिखने वाले राही मासूम रजा (Rahi Masoom Raza) की कविताएं नई पीढ़ी में खूब पसंद की गईं। उत्तर प्रदेश में जन्में रजा ने 15 मार्च 1992 को इस दुनिया को अलविदा कहा।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर