हिसार : आजाद नगर थाना के गांव पायल में गली के विवाद में हुए महिला के मर्डर मामले में आरोपितों का परिवार अभी फरार है। पुलिस ने उन पर हत्या व हत्या प्रयास सहित विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। मृतक महिला पूनम के शव का शनिवार को पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया।
पायल गांव में शुक्रवार की रात हुए इस झगड़े में पूनम का पति रमेश गंभीर रूप से घायल हो गया था। उसका नागरिक अस्पताल में इलाज चल रहा है। घायल रमेश के चचेरे भाई अनिल फौजी का परिवार वारदात के बाद से ही फरार है। पुलिस ने पूनम की हत्या के इस मामले में अनिल, लीलूराम, भतेरी देवी और रेणू के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। बताया जा रहा है कि पायल गांव के रमेश और पूनम का अपने चाचा लीलू के परिवार के साथ पंचायती गली के रास्ते को लेकर दोनों पक्षों के बीच पहले भी विवाद हो चुका था। घटना के समय रमेश के ट्रेक्टर का टायर गली में खड़ी अनिल की बुग्गी को टच कर गया। इसी विवाद में आरोपित अनिल, उसके पिता लीलू, मां भतेरी देवी और रेणू ने उस पर हमला कर दिया। वे उसे पीटते हुए घर तक ले गए।
इसी बीच उसे बचाने के लिए रमेश की पत्नी पूनम आई तो आरोपितों ने उन पर ईंट पत्थर से हमला कर दिया। इस हमले में रमेश की पत्नी पूनम गंभीर घायल हो गई, जिसने बाद में दम तोड़ दिया। रमेश को उसके परिजनों ने अस्पताल पहुंचाया। आजाद नगर पुलिस ने मौके पर रमेश के बयान लेकर अनिल फौजी सहित उसके पिता लीलू, मां भतेरी देवी और पत्नी रेणु के खिलाफ केस दर्ज किया है। अभी तक आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।