9.8 C
London
Saturday, June 3, 2023
HomeHaridwarHaridwar : राजस्व प्राप्ति और वसूली के लिये छापेमारी की कार्रवाई करें...

Haridwar : राजस्व प्राप्ति और वसूली के लिये छापेमारी की कार्रवाई करें : गर्ब्याल

हरिद्वार : जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय राजस्व सम्वर्द्धन एवं अनुश्रवण समिति की बैठक हुई।

बैठक में अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) बीर सिंह बुदियाल ने प्रस्तुतीकरण के माध्यम से वन विभाग, आबकारी विभाग, एआरटीओ हरिद्वार और रुड़की, विद्युत विभाग, निबन्धन विभाग, राज्य कर रोडवेज हरिद्वार और रुड़की, खनन विभाग आदि के लिये राजस्व का निर्धारित लक्ष्य तथा उनके द्वारा प्राप्त, वसूले गये राजस्व का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया।

जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने सभी विभागों से एक-एक करके निर्धारित राजस्व का लक्ष्य एवं राजस्व वसूली के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी ली। जिलाधिकारी द्वारा वन विभाग के अधिकारियों से पूछे जाने पर अधिकारियों ने बताया कि हमारा वार्षिक लक्ष्य 1706.15 लाख निर्धारित है तथा विभाग ने मार्च, 2023 में 144.45 लाख रुपये के राजस्व की वसूली की।

बैठक में परिवहन विभाग, विद्युत विभाग, निबन्धन विभाग, राज्य कर विभाग की वसूली व प्रापित के संबंध में जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

जिलाधिकारी गर्ब्याल ने बैठक में सभी उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिये कि वे महीने मंे एक बार सम्बन्धित संस्था, संस्थानों का मौका-मुआयना अवश्य करें तथा समय-समय पर छापेमारी की कार्रवाई करें ताकि जहां से भी राजस्व की वसूली होनी है, वह शत-प्रतिशत हो। उन्होंने अधिकारियों को ये भी निर्देश दिये कि वे एक ऐसी व्यवस्था विकसित करें कि जहां-जहां से भी राजस्व की प्राप्ति होनी है, उनकी नियमित चेकिंग की जाये। आरसी के सम्बन्ध में उन्होंने व्यवस्था देते हुए निर्देश दिये कि जो भी आरसी कटे, उनका दो दिन के भीतर मिलान करके अद्यतन विवरण हमेशा तैयार रखें।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) पीएल शाह, संयुक्त मजिस्ट्रेट रुड़की अभिनव शाह, संयुक्त मजिस्ट्रेट भगवानपुर आशीष मिश्रा, एसडीएम पूरण सिंह राणा, खनन अधिकारी प्रदीप कुमार, जिला आबकारी अधिकारी प्रभा शंकर मिश्रा, एआरटीओ रत्नाकर सिंह, सब रजिस्ट्रार रुड़की, भगवानपुर, लक्सर, एसडीओ वन विभाग, नवल किशोर शर्मा, विद्युत, निबन्धन सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

इससे जुडी खबरें

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर