spot_img
Homecrime newsHaridwar : सफाई कर्मचारी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, चार लोगों के...

Haridwar : सफाई कर्मचारी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

हरिद्वार : रुड़की नगर निगम के एक सफाई कर्मचारी द्वारा आत्महत्या किए जाने के मामले में पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मृतक की मां बिमला देवी ने गणेशपुर निवासी राजीव त्यागी, रश्मि त्यागी, संदीप त्यागी और आर्यन त्यागी के खिलाफ बेटे के साथ मारपीट करने, जान से मारने की धमकी देने, आत्महत्या के लिए उकसाने एवं जातिसूचक शब्द कहने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर चारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

जानकारी के अनुसार मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के तांशीपुर निवासी योगेश पुत्र मुकेश चंद रुड़की नगर निगम में स्वच्छता समिति के तहत सफाई कर्मचारी के पद पर तैनात था। शनिवार शाम उसने अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मंगलौर कोतवाली प्रभारी प्रदीप बिष्ट का कहना है कि मृतक योगेश का आरोपितों से पैसे के लेनदेन का मामला था। फिलहाल चारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

इदर, सफाई कर्मचारी द्वारा आत्महत्या किए जाने के बाद सफाई कर्मचारियों ने जमकर हंगामा किया। इसके साथ ही कूड़े उठाने वाले वाहनों को भी नहीं निकलने दिया। सहायक नगर आयुक्त के समझाने के बाद कर्मचारी किसी तरह माने।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर