हरिद्वार : जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल की अध्यक्षता में गुरुवार को विकास भवन सभागार में ई-ऑफिस की प्रगति के सम्बन्ध में एक बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने ई-ऑफिस की प्रगति के सम्बन्ध में प्रत्येक विभाग के अधिकारियों से उनके विभाग द्वारा ई-ऑफिस के सन्दर्भ में की जा रही कार्यवाही के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी ली।
जिलाधिकारी ने ई-ऑफिस संचालन की प्रगति संतोषजनक न होने पर ई-ऑफिस संचालन की प्रगति न होने पर नाराजगी प्रकट की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि प्रत्येक विभाग एनआईसी तथा आईटीडीए के माध्यम से अपने-अपने सम्बन्धित कार्मिकों का यूजर आईडी एक सप्ताह के भीतर बनवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने अधिकारियों को ये भी निर्देश दिये कि जो भी फाइल प्रस्तुत करनी है, तो उसे ई-ऑफिस के माध्यम से ही प्रस्तुत करें तथा भविष्य में अगर किसी कार्मिक को आकस्मिक अवकाश आदि लेना होगा, तो उसकी स्वीकृति भी ई-ऑफिस के माध्यम से ही दी जायेगी। उन्होंने कहा कि इस कार्य में कोई भी ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जायेगी।