spot_img
Homecrime newsKanpur : घर में ताला बंदकर शादी में गया परिवार, नकदी और...

Kanpur : घर में ताला बंदकर शादी में गया परिवार, नकदी और जेवर लेकर चोर हुए फरार

कानपुर : कल्याणपुर थाना क्षेत्र में एक परिवार घर में ताला बंदकर रिश्तेदार के यहां शादी समारोह में गया था। रात में चोरों ने सूने घर को निशाना बनाते हुए नकदी और लाखों रुपयों के जेवर लेकर फरार हो गये। सूचना पर पहुंची पुलिस ने फॉरेंसिक टीम के साथ साक्ष्य एकत्र किये और विधिक कार्रवाई शुरु कर दी।

कैलाश विहार निवासी फैजुल्ला आवास विकास परिषद से सेवानिवृत्त कर्मचारी हैं। उन्होंने बताया कि बुधवार की रात हरदोई के मल्लावां में एक रिश्तेदार के यहां शादी समारोह था, जिसमें पूरा परिवार गया हुआ था और रात में ही वापस आना था लेकिन एक रिश्तेदार की तबीयत खराब होने पर नहीं आ सके। गुरुवार को पड़ोसियों ने घर में चोरी होने की जानकारी दी। तब वहां से फौरन आये। यहां पर देखा कि चोरों ने करीब 35 हजार रुपए की नकदी और करीब 12 लाख रुपये के जेवर लेकर फरार हो गये। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई और मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और फॉरेंसिक टीम के जरिये साक्ष्य एकत्र किये। थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही घटना का अनावरण कर दिया जाएगा।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर