spot_img
HomeHamirpurHamirpur : हमीरपुर के अमन वर्मा ने संभाला रेलवे के वरिष्ठ मंडल...

Hamirpur : हमीरपुर के अमन वर्मा ने संभाला रेलवे के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक का चार्ज

हमीरपुर : भारतीय रेलवे यातायात सेवा के 2010 बैच के अधिकारी अमन वर्मा ने उत्तर मध्य रेलवे झांसी मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक का पद भार ग्रहण किया।अमन वर्मा झांसी मंडल आने से पूर्व आगरा मंडल में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक के पद पर आसीन रहे।

वर्मा की प्रथम पोस्टिंग सहायक वाणिज्य प्रबंधक टूंडला के पद पर प्रयागराज मंडल में हुई थी। इसके पश्चात उन्होंने मंडल वाणिज्य प्रबंधक प्रयागराज, उप मुख्य वाणिज्य प्रबंधक व उत्तर मध्य रेलवे, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक, प्रयागराज तथा वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आगरा मंडल जैसे महत्वपूर्ण पदों पर उत्कृष्ट सेवायें प्रदान कर विशेष अनुभव अर्जित किया है। अमन वर्मा एक तेज तर्राक ऑफिसर के साथ लेखन प्रतिभा के धनी है इनके द्वारा कई किताबें लिखी गई है। जिसमें ’इश्क-ए-शहादत’ कृति के लिए वर्मा को रेलवे बोर्ड द्वारा ’प्रेमचंद पुरस्कार’ से सम्मानित भी किया गया है।

इनके द्वारा रचित अन्य पुस्तकों में टूंडला शहर पर आधारित ’हम ख़्वाब’, महान क्रांतिवीर श्री चन्द्र शेखर आज़ाद की जीवनी पर आधारित पुस्तक ’इश्क-ए-शहादत’, प्रयागराज शहर पर आधारित ’फीनिक्स’ , काव्य संग्रह ’जिजीविषा’, ’क्रांतिदूत’ सहित ’हिंदी साहित्य के आकाश’ सम्मिलित हैं।

उल्लेखनीय है कि इन्होंने यह पद निवर्तमान वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक शशिकांत त्रिपाठी से ग्रहण किया। शशिकांत त्रिपाठी अपना कार्यकाल पूरा करने के पश्चात अब प्रयागराज मंडल में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक के पद पर पदस्थापित होने जा रहे हैं।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर