spot_img
HomeJaipurJaipur : लोकसभा चुनाव : होम वोटिंग के साथ लोकतंत्र के महापर्व...

Jaipur : लोकसभा चुनाव : होम वोटिंग के साथ लोकतंत्र के महापर्व का शुक्रवार से होगा आगाज

जयपुर : लोकसभा चुनाव-2024 के तहत शुक्रवार से होम वोटिंग के साथ लोकतंत्र के महापर्व का आगाज होगा। जिला निर्वाचन कार्यालय ने होम वोटिंग को लेकर सभी प्रकार की तैयारियां पूरी कर ली हैं।

उप जिला निवार्चन अधिकारी नीलिमा तक्षक ने बताया कि जयपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र एवं जयपुर ग्रामीण लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में होम वोटिंग के प्रथम चरण में 5 अप्रैल से 13 अप्रैल 2024 तक सुबह 7 बजे से सायं 6 बजे तक मतदान दल घर-घर जाकर मतदान करवाएंगे। वहीं, होम वोटिंग के दूसरे चरण के तहत 15 अप्रैल एवं 16 अप्रैल 2024 को अनुपस्थित मतदाताओं केे लिए मतदान की सुविधा मुहैया करवाई जाएगी। लोकसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के लिए भारतीय निर्वाचन आयोग के निर्देशों की अनुपालना में जयपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र एवं जयपुर ग्रामीण लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में 85 वर्ष से अधिक आयु वर्ग एवं 40 फीसदी से अधिक दिव्यांग 7 हजार से अधिक मतदाता घर से मतदान की सुविधा का लाभ उठाएंगे। डाक मतपत्र प्रकोष्ठ के प्रभारी अधिकारी अयूब खान ने बताया कि प्रत्येक मतदान दल में 2 मतदान अधिकारी, एक माइक्रो आर्ब्जवर, एक पुलिसकर्मी एवं एक वीडियोग्राफर सम्मिलित होंगे।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर