spot_img
HomeElection UpdateGwalior : लोकसभा चुनावः "मोको करनो है मतदान कि पोलिंग ले चल...

Gwalior : लोकसभा चुनावः “मोको करनो है मतदान कि पोलिंग ले चल लांगुरिया….”

मनमोहक रोशनी व जल तरंगों से सराबोर बैजाताल के रंगमंच पर हुआ “एक शाम मतदाता के नाम” का आयोजन

कमिश्नर ने लोकतंत्र की मजबूती के लिये दिलाई मतदान करने की शपथ

ग्वालियर : मनमोहक रोशनी और जल तरंगों में सराबोर ऐतिहासिक बैजाताल के तैरते रंगमंच पर लोकतंत्र की मजबूती के उद्देश्य को लेकर शनिवार की शाम अभिनव कार्यक्रम “एक शाम मतदाता के नाम” का आयोजन हुआ। शासकीय पद्माराजे कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं ने जब ग्वालियर-चंबल अंचल के सुप्रसिद्ध लांगुरिया लोकधुन में पिरोकर “मोको करनो है मतदान कि पोलिंग ले चल लांगुरिया…” संगीतमयी नृत्य नाटिका प्रस्तुत की तो इसे देखकर शहरवासी मंत्रमुग्ध हो गए। इस प्रस्तुति में महिलाओं द्वारा संचालित “पिंक बूथ” की मनोहारी प्रस्तुति को दर्शकों की खूब सराहना मिली। इस अवसर पर संभाग आयुक्त डॉ. सुदाम खाड़े ने सभी को लोकतंत्र के महापर्व सात मई को अपने मताधिकार का उपयोग करने की शपथ दिलाई।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रुचिका चौहान, पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह, नगर निगम आयुक्त हर्ष सिंह, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विवेक कुमार, अपर कलेक्टर अंजू अरूण कुमार व टीएन सिंह एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव जैन सहित जिला प्रशासन के अन्य अधिकारी भी इस कार्यक्रम के साक्षी बने। साथ ही बड़ी संख्या में शहरवासियों ने इस आयोजन का आनंद उठाया।

इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी रुचिका चौहान ने कहा कि सभी लोग मतदाता सूची अवश्य देखें और जिनके नाम मतदाता सूची में नहीं हैं वे 9 अप्रैल से पहले वोटर हैल्पलाइन अथवा बीएलओ की मदद से अपना नाम सूची में अवश्य जुड़वा लें। साथ ही लोकतंत्र की मजबूती के लिये सात मई को सभी अपने मताधिकार का उपयोग अवश्य करें।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में केआरजी कॉलेज की छात्राओं ने “मत देकर हम लोकतंत्र का मान बढ़ाएंगे” गीत प्रस्तुत किया। साथ ही मतदान के महत्व पर केन्द्रित लोकनृत्य की प्रस्तुति भी दी। इसी क्रम में संजय धूपर के ऑर्केस्ट्रा ग्रुप ने “लोकतंत्र के महापर्व को मिलकर हमें मनाना है” प्रस्तुत कर खूब वाहवाही लूटी।

रंगोली बनाकर रेखांकित किया मतदान का महत्व

बैजाताल के तैरते रंगमंच पर मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ-साथ “मेरा मत मेरा अधिकार” विषय पर रंगोली, फेस पेंटिंग एवं मेंहदी प्रतियोगिता का आयोजन भी हुआ। सामूहिक रंगोली प्रतियोगिता की श्रेणी में महिला बाल विकास समूह प्रथम स्थान पर रहा। व्यक्तिगत श्रेणी में प्रशांत कुशवाह प्रथम, दीपा गुप्ता द्वितीय व खुशी कैन तृतीय स्थान पर रहीं।

कार्यक्रम के अंत में संभाग आयुक्त डॉ. सुदाम खाड़े एवं कलेक्टर रुचिका चौहान ने सभी विजेताओं को पुरस्कृत किया। रंगोली प्रतियोगिता में फाइन आर्ट कॉलेज की छात्राओं सहित लगभग 100 से अधिक प्रतिभागियों ने आकर्षक रंगोली बनाकर शहरवासियों को मतदान करने का संदेश दिया।

इस अवसर पर स्व-सहायता समूहों द्वारा अपने उत्पादों के स्टॉल लगाए गए थे। “एक शाम मतदाता के नाम” कार्यक्रम में भाग लेने आए संभाग आयुक्त डॉ. सुदाम खाड़े एवं कलेक्टर रुचिका चौहान सहित सभी अधिकारी एवं शहरवासी इन स्टॉलों को देखने पहुँचे। साथ ही सभी से लोकतंत्र की मजबूती के लिये मतदान करने का आह्वान किया।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर