spot_img
Homecrime newsMumbai : सांगली ड्रग मामले में पेंटर के घर से 3.46 करोड़...

Mumbai : सांगली ड्रग मामले में पेंटर के घर से 3.46 करोड़ रुपये बरामद

मुंबई : मुंबई पुलिस ने सांगली ड्रग मामले में ठाणे जिले के भिवंडी में एक पेंटर के घर से 3.46 करोड़ रुपये नकद बरामद किए हैं। यह पैसे कथित तौर पर सांगली में मेफेड्रोन ड्रग्स भंडाफोड़ मामले के मुख्य आरोपित ने रखे थे। इस मामले की छानबीन पुलिस कर रही है।

मुंबई पुलिस ने सोमवार को सांगली में एमडी ड्रग बनाने वाली फैक्टरी में छापा मार कर 252 करोड़ रुपये मूल्य का एमडी ड्रग बरामद किया था। इस मामले में पुलिस मुख्य आरोपित प्रवीण शिंदे (34) सहित 10 आरोपितों को गिरफ्तार किया था। पूछताछ के दौरान मुख्य आरोपित प्रवीण शिंदे (34) ने कहा कि उसने 3.46 करोड़ रुपये नकद भिवंडी में एक पेंटर के घर में छिपाया है। आज पुलिस ने भिवंडी के कासारबडवली इलाके में स्थित पेंटर के घर से कई बैग में ड्रग की आमदनी से कमाए रुपये बरामद कर लिए हैं। इसके साथ ही पुलिस ने सांगली में आरोपित द्वारा ड्रग की आमदनी से खरीदे गए 12 एकड़ जमीन के कागजपत्र भी बरामद किया है। इस मामले की गहन छानबीन जारी है।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर