spot_img
HomeGurugramGurugram : मानेसर में रेडिमेड गारमेंट्स कंपनी में 16 घंटे से धधक...

Gurugram : मानेसर में रेडिमेड गारमेंट्स कंपनी में 16 घंटे से धधक रही आग

न्यूमेरो यूनो कंपनी की फैक्ट्री में आग बुझाने में जुटा रहा दमकल विभाग

आग की घटना से आईएमटी मानेसर में रहा दहशत माहौल

गुरुग्राम : आईएमटी मानेसर स्थित रेडिमेड गारमेंट्स कंपनी न्यूमेरो यूनो में गुरुवार की शाम से लगी आग शुक्रवार की दोपहर तक जारी रही। रह-रहकर आग धधकती रही। इस आग में कंपनी पूरी तरह से जलकर राख हो गई। करोड़ों का नुकसान यहां आग लगने से हो गया। दमकल विभाग के सामने इस आग को बुझाना काफी बड़ी चुनौती थी, जिस पर विभााग के कर्मचारियां ने गुरुवार की पूरी रात व शुक्रवार दोपहर तक आग बुझाने का काम जारी रहा।

जानकारी के अनुसार आईएमटी मानेसर के सेक्टर-8 में न्यूमेरो यूनो कंपनी की फैक्ट्री बिल्डिंग में गुरुवार की शाम को करीब 6 बजे आग लगी थी। देखते ही देखते आग कंपनी की पूरी फैक्ट्री में फैल गई। कंपनी के ग्राउंड फ्लोर, फस्र्ट फ्लोर व सेकंड फ्लोर पर आग कुछ ही देर में फैल गई। फैक्ट्री की बिल्डिंग में लगी हुई आग इतनी फैल गई थी कि विभाग की गाडिय़ों को फैक्ट्री के अंदर ले जाने में भी काफी परेशानियां झेलनी पड़ी। सभी फ्लोर पर आग फैलने से आग की लपटें दूर तक नजर आ रही थी। लोगों में व आसपास की कंपनियों में इस आगजनी से भय पैदा हो गया। आसपास की कंपनियों ने ऐहतियात के तौर पर अपने स्टाफ को अलर्ट किया। घटना की सूचना पाकर पुलिस और दमकल विभाग के कर्मचारी गाडिय़ों लेकर पहुंचे और आग बुझानी शुरू की। रात भर दर्जनों गाडिय़ों से कर्मचारियों ने आग बुझाने के लिए मशक्कत जारी रखी। गुरुवार शाम 6 बजे से शुक्रवार की दोपहर तक आग धधकती रही। दमकल विभाग के कर्मचारी आग बुझाने में जुटे रहे।

फायर ऑफिसर रमेश सैनी के अनुसार इस कंपनी में कच्चा और पक्का माल काफी मात्रा में था। इसी कारण आग ज्यादा फैलती चली गई। फायर ऑफिसर रमेश सैनी ने शुरुआती तौर पर आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया है। क्योंकि आजकल गर्मी ज्यादा है। इसी कारण कंपनियों में मशीन गर्म हो जाती हैं, जिस कारण शॉर्ट सर्किट की संभावना ज्यादा जताई जा रही है।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर