spot_img
HomeElection UpdateGurugram : मतगणना केंद्र व लघु सचिवालय के बाहर धारा 144 लागू

Gurugram : मतगणना केंद्र व लघु सचिवालय के बाहर धारा 144 लागू

दोनों स्थानों की 200 मीटर की परिधि में 5 या उससे अधिक व्यक्तियों के एकत्रित होने पर रहेगा पूर्णतया प्रतिबंध

गुरुग्राम : लोकसभा आम चुनाव की मतगणना व चुनाव परिणाम की घोषणा के मद्देनजर सेक्टर-14 स्थित राजकीय कन्या महाविद्यालय में बनाए गए मतगणना केंद्र व लघु सचिवालय स्थित गुडग़ांव लोकसभा के रिटर्निंग अधिकारी कार्यालय की 200 मीटर की परिधि में शांति व कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए धारा-144 लागू कर दी गई है। इसके आदेश जिलाधीश निशांत कुमार यादव ने जारी किए हैं।

जारी आदेश में लोकसभा चुनाव के मतों की गणना के लिए सेक्टर 14 स्थित राजकीय कन्या महाविद्यालय में गुडग़ांव, बादशाहपुर, सोहना व पटौदी विधानसभा के अनुसार अलग-अलग स्ट्रांग रूम बनाए गए हैं। ईवीएम और मतगणना से जुड़े दस्तावेजों की सुरक्षा के दृष्टिगत मतगणना केंद्र व लघु सचिवालय की परिधि में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के धारा 144 लागू करने के आदेश दिए हैं, ताकि कोई असामाजिक तत्व यहां आसपास दिखाई न दे। दोनों स्थानों के आस-पास के 200 मीटर क्षेत्र में 5 या उससे अधिक व्यक्तियों के एकत्रित होने पर पूर्णतया प्रतिबंध रहेगा। साथ ही दोनों स्थानों पर घातक हथियार, फायर आर्म, गंडासा, कृपाण, चाकू, कुल्हाड़ी, साईकिल चेन, लाठी लेकर चलने पर पाबंदी लगाई गई है। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह आदेश पुलिस तथा अन्य सरकारी विभागों के अधिकारी/कर्मचारी जो चुनाव ड्यूटी पर नियुक्त हैं, उन पर लागू नहीं होगें। आदेशों की अवहेलना में यदि कोई व्यक्ति दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर