गाजियाबाद : ट्रॉनिका सिटी थाना में एक युवक ने युवती के साथ पहले छेड़छाड़ की और बाद में पेट्रोल छिड़कडकर आग लगने की कोशिश की। बाद में पुलिस ने युवक को उसके घर से घायल अवस्था में पकड़कर उसे अस्पताल में इलाज के लिये भर्ती कराया है।
एसीपी रजनीश उपाध्याय ने बताया कि एक युवती ने पुलिस तहरीर दी, जिसमें उसने बताया कि एक जाहिद नाम का व्यक्ति ने उसके साथ छेड़छाड़ की। विरोध करने पर पेट्रोल डालकर आग लगाने की कोशिश की है। पुलिस ने तत्काल संज्ञान लेकर मुकदमा दर्ज कर लिया। जांच पड़ताल में पता चला कि अभियुक्त घायल अवस्था में अपने घर पर मौजूद है, पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर उपचार के लिए अस्पताल भेजा।
एसीपी ने बताया कि स्वस्थ होने के उपरान्त आरोपित को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जायेगा। पीड़िता का मेडिकल व बयान अंकित कराए गए हैं।