फिरोजाबाद : थाना उत्तर पुलिस टीम ने शनिवार को एक अभियुक्त को अवैध पिस्टल सहित गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त प्रेमिका के महंगे खर्च उठाने के लिए अवैध हथियारों की तस्करी में लिप्त हो गया था।
क्षेत्राधिकारी नगर कमलेश कुमार ने शनिवार को बताया कि थाना उत्तर प्रभारी कमलेश सिंह पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में गश्त और वाहन चेकिंग कर रहे थे। इस बीच चेकिंग के दौरान अभियुक्त ललित पुत्र बालकृष्ण राठौर निवासी ओझा नगर को एक देशी निर्मित पिस्टल 08 एम.एम. के साथ गिरफ्तार किया है।
सीओ ने बताया कि पूछताछ में अभियुक्त ललित कुमार ने बताया है कि वह गाजियाबाद में बी फार्मा का छात्र है। अपनी प्रेमिका के महंगे खर्च उठाने के लिए वह अपराधियों की संगत में आ गया और अवैध पिस्टल की तस्करी में लिप्त हो गया।
सीओ ने बताया कि पूर्व में भी अभियुक्त के द्वारा किए गए पिस्टल की खरीद-फरोख्त और तस्करी के बारे में जांच की जा रही है।