spot_img
Homecrime newsFirozabad : रिश्ता टूटने से नाराज युवक ने युवती के भाई की...

Firozabad : रिश्ता टूटने से नाराज युवक ने युवती के भाई की हत्याकर की खुदकुशी

फिरोजाबाद : (Firozabad) थाना उत्तर क्षेत्र में गुरुवार को रिश्ता टूटने से नाराज राजस्थान के एक युवक ने पहले युवती के भाई की हत्या की, इसके बाद उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस घटना की जांच कर रही है।

थाना उत्तर क्षेत्र के टापा निवासी सचिन जैन अपनी पत्नी अंजली जैन, मां राजकुमारी जैन और दो बहनों के साथ रहते थे। सचिन जैन की एक बहन शादीशुदा है, जिसका अपने पति से तलाक का मुकदमा चल रहा है। सचिन की दूसरी बहन की शादी की बातचीत राजस्थान राज्य के भरतपुर निवासी संतोष जैन के साथ चल रही थी। संतोष का सचिन के घर पर आना जाना था। किसी कारणवश यह रिश्ता तय नहीं हो सका, जिससे संतोष नाराज चल रहा था। गुरुवार को संतोष ने धारदार हथियार से सचिन की हत्या कर दी। बेटे काे बचाने में मां राजकुमारी भी घायल हो गई। हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, उससे पहले ही आरोपित ने कमरे में फांसी लगा ली। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से दरवाजा तोड़कर आरोपित संतोष को फंदे से उतारकर ट्रामा सेंटर की इमरजेंसी भिजवाया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम भेजा।

एसएसपी सौरभ दीक्षित ने बताया कि शादी का रिश्ता टूटने से नाराज होकर एक युवक ने बहन के भाई की हत्या के बाद खुदकुशी कर ली है। डॉग स्क्वाॅयड, फील्ड यूनिट ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए है। मामले में मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर