spot_img
Homecrime newsFatehabad : डॉक्टर की ऑनलाइन अप्वाइंटमेंट करवाना पड़ा महंगा

Fatehabad : डॉक्टर की ऑनलाइन अप्वाइंटमेंट करवाना पड़ा महंगा

फतेहाबाद : डॉक्टर की अप्वाइंटमेंट के लिए ऑनलाइन बुकिंग करवाना एक व्यक्ति को काफी महंगा पड़ गया। साइबर ठगों ने उसकी खाते से एक लाख रुपये की राशि उड़ा ली। जैसे ही पीडि़त को अपने साथ हुई ठगी का पता चला तो उसने तुरंत इस बारे नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल पर शिकायत दी। शनिवार को इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

साइबर थाना फतेहाबाद पुलिस को दी शिकायत में पवन रूखाया ने कहा है कि 13 मार्च को उसके कान में दर्द था। इस पर उसने जिंदल अस्पताल, हिसार में डॉ. माधुरी की अपाइंटमेंट के लिए ऑनलाइन व्हाट्सअप पर बुकिंग करवाई थी। इस पर अनीश नामक व्यक्ति ने उसका फार्म भरवाया और उससे उसका नाम, फोन नंबर, आधार कार्ड ले लिया। इसके बाद उसने 20 रुपये की पर्ची ऑनलाइन कटवा दी। 14 मार्च को उसे मैसेज आया कि आज डाक्टर नहीं है वह कल आए।

उसी दिन रात को उसके पीएनबी के अकाऊंट से एक लाख रुपये कटने का मैसेज आया। इस पर उसने इस बारे बैंक मैनेजर से बात कर अपने अकाऊंट को फ्रीज करवा दिया और इस बारे 1930 पर फोन कर साइबर ठगी बारे शिकायत दी। अब इस मामले में साइबर थाना फतेहाबाद पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर