फारबिसगंज : फारबिसगंज थाना क्षेत्र के पोस्ट ऑफिस रोड स्थित एक्सिस बैंक के बाहर से बुधवार को मोटरसाइकिल संख्या बीआर 38ई 7836 को अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली थी। यह गाड़ी एक्सिस बैंक के सहायक प्रबंधक 34 वर्षीय मनीष कुमार पिता- स्वर्गीय शिवकुमार स्वर्णकार काली मेला रोड वार्ड संख्या एक की थी।
चोरी के बाद जब बैंक के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया तो पता चला कि भागकोहलिया वार्ड नंबर 3 के राजकुमार मंडल पिता स्वर्गीय जलेश्वर मंडल मोटरसाइकिल की चोरी कर ले जा रहे हैं।पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई थी। इसी क्रम में गुरुवार को राजकुमार मंडल अपने दो अन्य अज्ञात साथियों के साथ भागकोहलिया पंचायत के ही किरतनिया चौक वार्ड संख्या 5 निवासी हिमांशु कुमार पिता दुर्गानंद साह के स्कॉर्पियो गाड़ी संख्या बीआर 38 पी 2507 चोरी करने की कोशिश की। लेकिन इसी क्रम में गाड़ी तेज आवाज करने लगी। जिसके बाद तीनों चोरों ने एक दिन पूर्व चोरी किए हुए मोटरसाइकिल संख्या बीआर 38ई 7836 को सड़क के किनारे छोड़कर भाग खड़े हुए।
इस तरह एक दिन पहले चोरी हुई मोटरसाइकिल बरामद हो गई।स्कॉर्पियो चोरी के चक्कर में चोरों ने बाइक भी खो दी।मामले में फारबिसगंज थाना में प्राथमिकी कांड संख्या 355/24 दिनांक -30 मई 2024 भादवि की धारा 379,411 एवं 34 के तहत दर्ज की गई है।