spot_img
HomeHaldwaniHaldwani : हल्द्वानी स्टेडियम में सौर ऊर्जा की रोशनी में तैयार होंगे...

Haldwani : हल्द्वानी स्टेडियम में सौर ऊर्जा की रोशनी में तैयार होंगे ‘अर्जुन’

हल्द्वानी : स्पोर्ट्स स्टेडियम हल्द्वानी में इंडोर खेलों के दौरान बिजली गुल होने पर खिलाड़ियों को दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा। खेल विभाग ने स्टेडियम में 80 केवी का सोलर प्लांट लगवा दिया है। अब सोलर प्लांट के जरिए रोशनी मिलने से उनके खेल में व्यवधान नहीं पड़ेगा। हालांकि अभी प्लांट में बैकअप की सुविधा नहीं होने के कारण खिलाड़ियों को रात में बिजली पर ही निर्भर रहना पड़ेगा।

खेल विभाग ने बद्रीपुरा स्पोर्ट्स स्टेडियम में खिलाड़ियों के लिए बैडमिंटन, ताइक्वांडो, टीटी, स्क्वैश सहित अन्य इंडोर गेम के हॉल बनाए हैं। मगर कई बार बिजली नहीं होने पर यहां खेल में व्यवधान पड़ता है। बिजली जाने पर जनरेटर के जरिए रोशनी की जाती है। खेल विभाग ने 2022 में सोलर प्लांट लगाने के लिए प्रस्ताव बनाकर भेजा था। प्रस्ताव को 2024 की शुरुआत में मंजूरी मिल गई थी। खेल विभाग ने उरेडा को पत्र लिखकर जल्द प्लांट लगाने के लिए कहा था। खेल विभाग के बहुउद्देश्यीय भवन की छत पर सोलर प्लांट लगाने का काम पूरा हो चुका है। हालांकि अभी वायरिंग और कनेक्शन जोड़ा जाना शेष है। खेल विभाग की मानें तो नए खेल सत्र में प्रशिक्षण लेने आने वाले खिलाड़ियों को इस सुविधा का लाभ मिल सकेगा। सोलर प्लांट लगने से फुटबॉल हॉस्टल को भी लाभ मिलने की उम्मीद है। फिलहाल बैटरी बैकअप नहीं होने से सोलर प्लांट दिन में ही काम करेगा।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर