spot_img
HomelatestRudraprayag : यात्रियों के लिए देवदूत बन रहे ड्यूटी में तैनात जवान

Rudraprayag : यात्रियों के लिए देवदूत बन रहे ड्यूटी में तैनात जवान

रुद्रप्रयाग : केदारनाथ यात्रा में ड्यूटी निभा रहे रेस्क्यू टीमों के जवान यात्रियों के लिए किसी देवदूत से कम नहीं हैं। खासतौर पर बीमार एवं चोटिल यात्रियों को रेस्क्यू करने एवं उपचार दिलाने के लिए कार्य कर रही रेस्क्यू टीम केदारनाथ यात्रा का अहम हिस्सा है। डीडीएमए, यात्रा मैनेजमेंट फोर्स, पीआरडी जवान, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ एवं पुलिस बल के संयुक्त प्रयासों से रेस्क्यू टीम विभिन्न पड़ावों पर कार्य कर रही है।

मध्य प्रदेश से केदारनाथ धाम में दर्शन को पहुंची 69 वर्ष उर्मिला देवी का पैर फ्रैक्चर होने पर सूचना मिलते ही रेस्क्यू टीम मौके के लिए रवाना हुई। टीम ने पहले घायल यात्री उर्मिला देवी को विवेकानंद अस्पताल में पहुंचाया। प्लास्टर लगने के बाद हेलीपैड पहुंचाकर उपचार को लेकर हेली से रवाना कराया।

तेलांगाना से यात्रा पर पहुंची 36 वर्षीय डुंडा लाहरी भीमबली के समीप घोड़े से नीचे गिर गईं। डीडीआरएफ की रेस्क्यू टीम ने भीमबली एमआरपी में उपचार के लिए ले गई। जहां से मिठ्ठी पानी, जंगलचट्टी, चीरबासा से गौरीकुण्ड तक विभिन्न पड़ावों की रेस्क्यू टीम ने उन्हें सुरक्षित पहुंचाते हुए उपचार के लिए रुद्रप्रयाग रवाना किया।

यात्रा प्रारंभ होने से अब तक ओपीडी एवं इमरजेंसी के माध्यम से 46,335 श्रद्धालुओं का उपचार किया जा चुका है। इसके अलावा 2,790 श्रद्धालुओं को ऑक्सीजन की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। वहीं आपात स्थिति के तहत 4024 श्रद्धालुओं का उपचार किया जा चुका है, जबकि अति आपातकाल जैसी स्थिति में अब तक 32 श्रद्धालुओं को विभिन्न क्षेत्रों से रेस्क्यू टीम गौरीकुंड तक रेस्क्यू कर एंबुलेंस के माध्यम तथा 23 को हेली के माध्यम से हायर सेंटर रेफर किया जा चुका है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एचसीएस मार्तोलिया ने बताया कि केदारनाथ धाम में स्वास्थ्य विभाग द्वारा 17001 श्रद्धालुओं की स्क्रीनिंग भी की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि यात्रा आरंभ होने से ही स्वास्थ्य विभाग लगातार स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने को लेकर गंभीर है।

डीएम सौरभ गहरवार ने कहा कि केदारनाथ यात्रा ड्यूटी में तैनात सुरक्षा जवान ईमानदारी के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन कर रहे हैं। यात्रा मार्गों पर तेजी से किये जा रहे रेस्क्यू अभियान से तीर्थयात्रियों को राहत मिल रही है। रेस्क्यू सेवाओं का लाभ लेने वाले यात्री एवं उनके परिजन सरकार, शासन एवं जिला प्रशासन की व्यवस्था से काफी खुश नजर आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि केदारनाथ यात्रा में श्रद्धालुओं की हर समस्या का समाधान त्वरित गति से किया जा रहा है।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर