East Champaran: नेपाल के वीरगंज शहर में प्रवेश के लिए खुला नया मार्ग

0
538

भारतीय वाहनों को नए कार्यालय में कराना होगा इंट्री

पूर्वी चंपारण:(East Champaran) अगर आप रक्सौल के रास्ते नेपाल जा रहे है,तो आपको नेपाली शहर वीरगंज में प्रवेश के लिए नये मार्ग से जाना होगा, क्योंकि नेपाल प्रशासन ने मुख्य सड़क पर आवाजाही के नियमों में बदलाव किया है।मिली जानकारी के अनुसार सभी भारतीय वाहन यथा साइकिल , बाइक, ई रिक्शा व चार पहिया वाहन अब मुख्य सड़क की बजाय वीरगंज कस्टम यार्ड होकर वीरगंज शहर में प्रवेश करेगे।हालांकि उनकी भारत वापसी मुख्य सड़क से ही होगी।

वीरगंज कस्टम के सूचना अधिकारी रामचंद्र ढकाल ने शनिवार को बताया कि यातायात सुविधा की बेहतरी के साथ निगरानी और सुरक्षा जांच में आसानी के लिए व्यवस्था की गई है।

उल्लेखनीय है कि इस नए नियम को लागू होते ही मुख्य सड़क पर बैरिकेडिंग और अस्थाई चेक पोस्ट कायम करते हुए सूचना भी जारी किया गया है। जहां बताया गया है कि सभी कस्टम यार्ड हो कर इंट्री करें।बताते चले कि नेपाल के कस्टम यार्ड में वाहनो की इंट्री के लिए अलग अलग लेन के साथ नया और अत्याधुनिक सुविधायुक्त वीरगंज कस्टम कार्यालय भवन बनाया गया है। जहां दो पहिया समेत सभी वाहनो की इंट्री की जा रही है।पहले भारतीय वाहनो को मैत्री पुल से शंकराचार्य गेट और इनरवा पुलिस चौकी होते हुए नेपाल इमिग्रेशन से गुजरने के बाद भंसार कराना होता था।जबकि अब नेपाल इमिग्रेशन के बाद और पुराने कस्टम कार्यालय से कुछ ही दूरी पूर्व फिक्सिंग चेक पोस्ट कायम कर दिया गया है,साथ ही यहां नेपाल आर्म्ड फोर्स की तैनाती की गयी है।

नेपाली अधिकारियों ने बताया कि नये मार्ग को जानकारी होने से अभी भारतीय नागरिको थोड़ी परेशानी तो हो रही है,लेकिन धीरे धीरे सब समान्य हो जायेगा।