पूर्वी चंपारण : भारत-नेपाल के सीमाई शहर रक्सौल से ड्रग्स कारोबार का संचालन करने वाला बबलू पासवान के लापता होने और इस मामले में हरैया ओपी थाना प्रभारी अनुज कुमार पर एफआईआर दर्ज होने के बाद जिले में चर्चाओ का बाजार गर्म है।
इन चर्चाओ के बीच यह जानकारी मिला है,कि लापता ड्रग्स कारोबारी बब्लू पासवान आईएसआई के हिटलिस्ट में भी शामिल है। बताया गया है,कि व22 सितबर 2022 में नेपाल के काडमांडू में पाक हैंडलर लाल मोहम्मद की हत्या हुई थी। लाल मोहम्मद पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के साथ ही दाऊद इब्राहिम गैंग से भी जुड़ा था।लाल मोहम्मद का मुख्य रूप से पाकिस्तान और बांग्लादेश से जाली भारतीय नोट मँगवाकर भारत मे सप्लाई करता था।उस समय लाल मोहम्मद के हत्यारा का संबंध बब्लू पासवान से होने की चर्चा नेपाल के मीडिया में भी आया था।
बबलू के नजदीकी लोग बताते है,कि इस डर से बब्लू कभी भी नेपाल नही गया। क्योंकि पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई का हैंडलर लाल मोहम्मद का नेपाल पुलिस के एक इंस्पेक्टर से गहरा संबंध था।वही लाल मोहम्मद की हत्या के बाद नेपाल में आईएसआई और दाऊद इब्राहिम गैंग की कारगुजारी एक तरह से ध्वस्त हो गया था। लिहाजा ऐसा होने के बाद बबलू पासवान उन नेपाली अधिकारियो के निशाने पर था,जो आईएसआई और दाऊद गैंग के अवैध कारोबार से मालोमाल हो रहे थे।
बबलू पासवान की पत्नी की माने तो 24 तारीख के दिन और उससे दो दिन पहले से लगातार हरैया ओपी प्रभारी अनुज कुमार का फोन बबलू के मोबाइल पर आ रहा था। अनुज कुमार लगातार बबलू को समान लेकर आने को बोल रहे थे। बबलू की पत्नी बताती है,कि जब बबलू ने हरैया ओपी प्रभारी को बोला कि हम समान सरदार के हाथों भेज देते है तब थानाध्यक्ष ने मना किया और दूसरे दिन यानी 24 तारीख को हरैया ओपी प्रभारी ने फिर बबलू को फोन किया,और ओपी प्रभारी ने बब्लू को खुद ही समान लेकर आने को बोला बताये अनुसार सीसीटीवी में काला शर्ट पहने बब्लू पासवान अपने घर से एक झोला लेकर निकलता भी दिख रहा है।और मोटरसाइकिल चलाता हुआ जा रहा है,हालांकि उसके बाद हरैया ओपी प्रभारी से मिलने की पुष्टि नही हुई है।
बबलू पासवान की पत्नी ने आरोपी हैरैया ओपी थाना के प्रभारी अनुज कुमार और अपने पति के मोबाईल का सीडीआर ,टॉवर लोकेशन की जांच करने की मांग की है।इधर यह भी जानकारी मिल रही है,कि नेपाल मे आईएसआई के लिए काम करने का आरोपी इंस्पेक्टर दो दिन से रक्सौल के वीरगंज शहर में ठहरा था। ठीक बबलू के लापता होने के दिन ही वीरगंज से वापस कांठमांडु चला गया।फिलहाल मामले की जांच जारी है,और मोतिहारी पुलिस इस मामले को लेकर नेपाल पुलिस के संपर्क में है।