फर्जी वेबसाइट से करता था ठगी,नेपाली सीम भी मिला
पूर्वी चंपारण : जिले के अरेराज में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शनिवार को भैरव स्थान के समीप एक मार्केट से एक संदिग्ध युवक को गिरफ्तार किया है।जिसकी तलाशी में उसके पास से कई आपत्तिजनक सामान बरामद किया गया है।
बरामद सामान में तीन मोबाइल फोन,8 एटीएम कार्ड,5 चेक बुक,एक नेपाली सिम, एक वाहन का स्मार्ट कार्ड बरामद किया गया। वही उसके पास से 58 हजार नगद भी पुलिस ने जब्त किया है। गिरफ्तार युवक के पास से मिले फोन में एक एप्पल , एक रेडमी और एक ओप्पो कंपनी का स्मार्टफोन शामिल है।
पूछताछ के दौरान युवक ने पुलिस को बताया है कि वह अपने कुछ सहयोगियों के साथ मिलकर साइबर फ्रॉड का धंधा करता है। जिसमें फर्जी मोबाइल नंबर से सॉफ्टवेयर कंपनी के नाम पर लोगो से पैसा उड़ाया जाता है। पुलिस फोन का डिटेल्स और नेपाली सीम को खंगालने में जुट गई है।
हिरासत में लिये गये युवक की पहचान गुप्त रखते हुए उसके निशानदेही पर उसके सहयोगियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। पुलिस टीम में डीएसपी अरेराज रंजन कुमार,अरेराज ओपी प्रभारी अमित कुमार,पीएसआई विवेक कुमार सहित सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।