Dhamtari : थोक सब्जी मंडी की 24 दुकानों में चोरी, सीसीटीवी कैमरा तक ले उड़े चोर

0
138

फुटेज में नाबालिग लड़कें ताला तोड़ते हुए दिखे

आधा फीट शटर उठाकर अंदर घुसे आरोपित

धमतरी : श्यामतराई की थोक सब्जी मंडी की 24 दुकानों में चोरी हो गई। आधा फीट शटर उपर उठाकर अंदर घुसे दो आरोपित सीसीटीवी कैमरा तक ले उड़े। एक दुकान की सीसीटीवी फुटेज में दो नाबालिग लड़कें ताला तोड़ते हुए दिख रहे हैं। संदेह के आधार पर पुलिस ने दो लड़कों को हिरासत में लिया है।

अर्जुनी पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार श्यामतराई की थोक सब्जी मंडी 24 दुकानें है। आठ जून की रात दो अज्ञात आरोपित दुकान परिसर का ताला तोड़कर शटर आधा फीट उठाकर परिसर में घुसे। इसके बाद सभी दुकानों को खंगाला। जिस दुकान से जो कुछ भी मिला उसे चोरी कर ले गए। अधिकतर दुकानों में रखा चिल्हर पैसा चोरी हुआ है। सब्जी व्यापारी कैलाश यादव की दुकान से 7000 रुपये के सिक्के, एक नग सीसीटीवी कैमरा चाेरी हुआ है। रोहित सोनकर की दुकान की गल्ला और आलमारी को तोड़कर सिक्के अज्ञात चोर ले गए। विनोद चुंगानी की दुकान से 3700 रुपये के चिल्हर एवं गोशाला का दान पात्र (पेटी) की कुछ राशि चोर ले गए। सुबह व्यापारियों ने ताला टूटा देखा। इसके बाद वहां व्यापारियों की भीड़ लग गई। सूचना पाकर अर्जुनी पुलिस वहां पहुंची और लोगों से पूछताछ कर जानकारी ली। अज्ञात चोर के विरूद्ध तीन प्रकरण तीन व्यापारियों की रिपोर्ट पर दर्ज किया गया है। शेष व्यापारियों ने अलग से एफआईआर दर्ज नहीं करवाई है।

पुलिस ने दो लड़कों को हिरासत में लिया

अर्जुनी थाना प्रभारी गगन बाजपेई ने बताया कि थोक सब्जी मंडी में कुल 24 दुकानें हैं। परिसर में एक ही ताला दुकानदार लगाते थे। इस ताला को तोड़कर दो लड़कें अंदर घुसे। तीन दुकानों से 21300 रुपये की चोरी कर ली। इस प्रकरण में दो लड़कों को हिरासत में लिया गया है। स्थानीय लड़कों के द्वारा चोरी करने के एंगल से पुलिस जांच कर रही है।