Mumbai : ‘होमबाउंड’ ट्रेलर रिलीज़ से पहले जाह्नवी कपूर का दमदार पोस्टर जारी

0
15

मुंबई : (Mumbai) फिल्म प्रेमियों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। नीरज घायवान के निर्देशन और करण जौहर के प्रोडक्शन में बनी फिल्म ‘होमबाउंड’ का द (the film ‘Homebound’ directed by Neeraj Ghaywan and produced by Karan Johar) दर्शक लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। अब इस बहुप्रतीक्षित फिल्म से जुड़ी अहम जानकारी शेयर कर दी गई है। निर्माताओं ने फिल्म के दो नए पोस्टर जारी किए हैं, जिनमें ईशान खट्टर, विशाल जेठवा और जाह्नवी कपूर की (Ishaan Khattar, Vishal Jethwa and Janhvi Kapoor) झलक दिखाई दे रही है। पोस्टर में जाह्नवी कपूर का दमदार लुक लग रहा है। इन पोस्टरों के साथ फिल्म के ट्रेलर की रिलीज़ डेट का भी ऐलान हो गया है।

फिल्म का ट्रेलर आगामी 17 सितंबर को रिलीज किया (released on September 17) जाएगा, जबकि पूरी फिल्म 26 सितंबर, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। करण जौहर ने सोशल मीडिया पर पोस्टर साझा करते हुए लिखा, “सभी रास्ते घर की ओर जाते हैं।” इस कैप्शन ने फिल्म की थीम और भावनाओं की ओर इशारा कर दिया है। ‘होमबाउंड’ कई मायनों में खास है। पहली बार दर्शक ईशान खट्टर, विशाल जेठवा और जाह्नवी कपूर की तिकड़ी को एक साथ पर्दे पर देखेंगे। इन तीनों की नई और अनोखी जुगलबंदी फिल्म को लेकर जिज्ञासा और भी बढ़ा रही है। इसके अलावा अभिनेत्री हर्षिका परमार भी फिल्म में एक अहम भूमिका निभा रही हैं, जो कहानी में और गहराई लाने वाली है।

इस फिल्म की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहले ही जोरदार चर्चा हो चुकी है। ‘होमबाउंड’ का प्रीमियर कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 और टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में हो चुका (discussed strongly internationally. ‘Homebound’ has premiered at the Cannes Film Festival 2025 and the Toronto International Film Festival) है। खास बात यह रही कि कान्स में फिल्म को दर्शकों से 9 मिनट तक खड़े होकर तालियां यानी स्टैंडिंग ओवेशन मिला। यह किसी भी फिल्म के लिए बेहद बड़ा सम्मान माना जाता है और इससे साफ है कि ‘होमबाउंड’ सिर्फ एक भारतीय फिल्म नहीं, बल्कि वैश्विक मंच पर भी अपनी छाप छोड़ने के लिए तैयार है।

अब जब फिल्म के ट्रेलर और रिलीज़ डेट की आधिकारिक घोषणा हो चुकी है, तो दर्शकों की उत्सुकता चरम पर पहुंच गई है। समीक्षक मान रहे हैं कि यह फिल्म भावनाओं, रिश्तों और इंसानी जटिलताओं को बेहद गहराई से पेश करेगी, जैसा कि नीरज घायवान की पिछली फिल्मों में देखने को मिला है। सिनेप्रेमियों की नज़र अब 17 सितंबर पर टिकी है, जब ट्रेलर सामने आएगा और ‘होमबाउंड’ की असली झलक दर्शकों के सामने होगी।