spot_img
HomeDhamtariDhamtari: धमतरी जिले में 8673 परिवारों ने नहीं कराया राशनकार्ड का सत्यापन

Dhamtari: धमतरी जिले में 8673 परिवारों ने नहीं कराया राशनकार्ड का सत्यापन

धमतरी:(Dhamtari) धमतरी जिले में वन नेशन वन राशन कार्ड अभियान (One Nation One Ration Card Campaign) के तहत राशन कार्डों का ई-केवायसी एवं सत्यापन कार्य किया गया। बार-बार विभाग द्वारा जागरुकता अभियान चलाए जाने के बाद भी जिले के 8673 परिवारों ने अपने राशन कार्डों का नवीनीकरण नहीं कराया।

प्रदेश में सरकार बदलने के बाद राशन कार्ड नवीनीकरण कराने की प्रक्रिया जनवरी माह के अंतिम सप्ताह से शुरू हुई। इसके तहत राशन कार्ड के प्रत्येक सदस्यों का ई-केवायसी तथा सत्यापन कराना अनिवार्य किया गया था। सत्यापन कार्य पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन किया गया। अधिकांश ने राशन दुकान पहुंच सेल्समेनों से राशन कार्ड का नवीनीकरण कराया। वहीं इस प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए खाद्य विभाग ने छग खाद्य जनभागीदारी एप जारी किया था। सेल्समेनों ने हितग्राहियों को इसकी जानकारी भी दी। ताकि हितग्राही मोबाइल में एप डाउनलोड कर उक्त कार्य अपने घर पर भी कर सके। बावजूद हजारों परिवारों ने अपना राशनकार्ड नवीनीकरण नहीं कराया। राशनकार्डों के सत्यापन कार्य अभियान के तहत खाद्य विभाग ने शुरू कराया। शुरूआती दौर में हितग्राहियों की कई दिनों तक राशन दुकानों में भीड़ भी जुटी। इसे देख विभाग द्वारा कोई भी राशन कार्डधारी वंचित न हो इसलिए दो से तीन बार नवीनीकरण कराने की तिथि अप्रैल तक बढ़ाई गई और तो और सेल्समेनों ने हितग्राहियों के घरों में दस्तक भी दी। बावजूद कई हितग्राहियों ने गंभीरता नहीं दिखाई। यही वजह है कि जिले में 8673 परिवारों ने अपना राशन कार्ड सत्यापन नहीं कराया है। जिले में 450 शासकीय उचित मूल्य की दुकाने संचालित है। कुल दो लाख 41 हजार राशन कार्डधारी है। इनमें 2 लाख 16 हजार बीपीएल एवं 26 हजार एपीएल शामिल है। इसमें से 1 लाख 55 हजार 476 ने ही सत्यापन कराया है।

खाद्य निरीक्षक नरेश पीपरे ने बताया कि जिले में 2.41 लाख राशन कार्ड धारकों को राशन कार्ड नवीनीकरण कराने कहा गया था। इसके लिए कई बार तिथि भी बढ़ाई गई। यह तिथि समाप्त हो गई है। 8 हजार से ज्यादा परिवारों ने सत्यापन नहीं कराया है। इसे लेकर शासन के आदेश का इंतजार है। इसके तहत ही आगे कार्रवाई की जाएगी।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर