रायपु:(Raipu) राजधानी रायपुर समेत प्रदेश (State including capital Raipur) के कई अन्य इलाकों में लोगों को भीषण गर्मी का प्रकोप झेलना पड़ रहा है। इसी बीच मौसम विभाग ने लोगों को राहत देने वाली खबर दी है। मौसम विभाग के अनुसार छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के अन्य इलाकों में आज गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है।शनिवार से एक बार फिर छत्तीसगढ़ का तापमान दो से तीन डिग्री तक बढ़ भी सकता है।
मौसम विभाग ने रायपुर के साथ-साथ दुर्ग, राजनांदगांव, कोरबा, बलौदाबाजार, सूरजपुर, दंतेवाड़ा समेत अन्य कई जिलों में तेज आंधी और बिजली गिरने के अनुमान के साथ-साथ बारिश होने की संभावना भी जताई है। मौसम विभाग के अनुसार आज राजधानी रायपुर में दिन भर बादल छाए रहेंगे। 13 मई तक प्रदेश में हल्की बारिश हो सकती है।
मौसम वैज्ञानिकअगापित एक्का ने बताया कि उत्तर पश्चिम राजस्थान से लेकर दक्षिण असम तक एक द्रोणिका बनी हुई है। जो समुद्र तल से 0.9 किलोमीटर की ऊंचाई पर स्थित है। जिसके प्रभाव से 10 मई से लेकर 13 मई तक प्रदेश में एक दो स्थानों पर गरज चमक के साथ हल्की बारिश होगी।इसके अलावा 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से अंधड़ चलने की संभावना है।शनिवार को प्रदेश की कुछ स्थानों पर अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री तक वृद्धि हो सकती है।
मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान रायगढ़ में 40.1 डिग्री दर्ज किया गया। इसके बाद रायपुर में अधिकतम तापमान 36.7 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26.9 डिग्री रिकॉर्ड किया गया।बिलासपुर में अधिकतम तापमान 38.4 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25.8 डिग्री दर्ज किया गया।