Dehradun : देहरादून इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 22 सितंबर से

0
273

देहरादून : (Dehradun) इस साल आठवें देहरादून इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (eighth Dehradun International Film Festival) का आगाज यहां 22 सितंबर से होगा। इसका समापन 24 सितंबर को होगा। फेस्टिवल के आयोजक राजेश शर्मा ने यह जानकारी शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी।

उन्होंने बताया कि सिल्वर सिटी राजपुर रोड एवं तुलास इंस्टीट्यूट में आयोजित होने वाले फेस्टिवल में उत्तराखंड टैलेंट हंट एवं आंगन बाजार एग्जिबिशन का आयोजन भी होगा। फिल्म फेस्टिवल में अभिनेता विनय पाठक, रजित कपूर, वरुण बडोला, प्रदीप सिंह रावत, मोहन कपूर, मनीष वाधवा, मशहूर अभिनेत्री दीप्ति नवल, हिमानी शिवपुरी, चित्रांशी रावत एवं पूषण कृपलानी मौजूद रहेंगे।

शर्मा ने बताया कि इसमें दो ग्रुप रखे गए हैं। आठ से 15 साल और 16 साल से ऊपर। इसमें प्रतिभागी डांस, एक्टिंग पोएट्री, मिमिक्री और सिंगिंग आदि का प्रदर्शन करेंगे। विजेताओं को देहरादून इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के आगामी प्रोजेक्ट में भी मौका दिया जाएगा। पहले दिन नेत्रहीनों के लिए स्पेशल स्क्रीनिंग होगी। इसके तहत दृश्यम-2 दिखाई जाएगी।