दंतेवाड़ा: (Dantewada ) जिले के किरंदुल थाना क्षेत्र अंतर्गत धुर नक्सल प्रभावित पीडिया के जंगल में शनिवार सुबह नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हुई है। इसी दौरान नक्सलियों को घेरने दंतेवाड़ा से निकले बस्तर फाइटर के दो जवान नक्सलियों के द्वारा लगाये गये आइईडी की चपेट में आने से घायल हो गए। मौके पर मौजूद साथी जवानों ने घायल दोनों जवान को दंतेवाड़ा जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद एयरलिफ्ट कर रायपुर ले जाया गया है। फिलहाल पीडिया के जंगल में नक्सलियों से मुठभेड़ जारी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सुकमा, बीजापुर, दंतेवाड़ा पुलिस का संयुक्त बल सर्चिंग अभियान पर धुर नक्सल प्रभावित पीडिया की ओर रवाना था। सर्चिंग के दौरान रास्ते में बस्तर फाइटर के दो जवान राकेश व विकास आइईडी की चपेट में आ गए। आइइडी विस्फोट में दोनों जवान घायल हो गए, दोनों घायल जवान दंतेवाड़ा के रहने वाले हैं। घायल जवानों को दंतेवाड़ा जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद एयरलिफ्ट कर रायपुर ले जाया गया है।
दंतेवाड़ा एसपी गौरव राय ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि पीडिया के पास नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना पर संयुक्त सुरक्षा बल अभियान पर रवाना हुआ था। इसी दौरान बस्तर फाइटर के दो जवान आइईडी की चपेट में आने से घायल हो गए हैं, फिलहाल पिडिया के जंगल में नक्सलियों से मुठभेड़ जारी है।